35.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

प्रयागराज सेंट्रल जेल में फूटा कोरोना बम, 114 पुरुष व 9 महिला कैदी पॉजिटिव

– एक जेलर, 2 डिप्टी जेलर व 12 वार्डेन भी संक्रमित
-दो बैरकों में 120 बेड वाले कोविड केयर सेंटर

प्रयागराज/ राजेश सरकार । संगम सिटी में कोरोना के बढ़ते मामले गंभीर हालात की ओर इशारा कर रहे हैं। स्थिति रोज ही बदतर होती जा रही है। यहां नैनी सेंट्रल जेल में बंद 123 कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, जेल में बंद 114 पुरुष और 9 महिला कैदी कोरोना पॉजिटव मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। प्रशासन ने जेल में 120 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है. कोरोना संक्रमित कैदियों की देखभाल के लिए दो हेल्थ वर्कर और डॉक्टर तैनात हैं। कैदियों की तबीयत बिगड़ने पर एसआरएन अस्पताल रेफर किया जा सकता है। यही नहीं, एक जेलर दो डिप्टी जेलर और 12 वार्डन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडेय ने इस बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़े…कोविड महामारी: विदेशी सरजमीं से भारत को बड़ी मात्रा में मदद उमड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक, जेल कर्मचारियों, अधिकारियों के दर्जन भर से ज्यादा परिजन भी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं प्रशासन जेल को समय-समय पर सैनिटाइज करवा रहा है। वरिष्ठ अधीक्षक कारागार प्रेमनाथ पांडेय ने बताया कि नैनी सेंट्रल जेल में कैदियों को रखने की स्ट्रेंथ 2060 है। वर्तमान में 4,275 कैदी नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने अब तक 13 सौ कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया है। जिसमें से उक्त रिपोर्ट आई है। 123 संक्रमित में छह बाहर से आए हैं। 23 जेल के अंदर संक्रमित हुए हैं।जेल में बंद कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाना बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसके लिए दो बड़े बैरकों में कोविड फैसिलिटी वाले सारे इंतजाम के साथ लगभग 120 बेड लगाए गए हैं। सीएमओ की मानीटरिंग में रेनाउंड डॉक्टर्स अपनी सेवाएं जबसे कोराना की लहर चली है, बराबर दे रहे हैं। क्रिटिकल पोजीशन होने पर ही पॉजिटिव मरीजों को एसआरएन भेजा जा रहा है।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles