32.9 C
New Delhi
Thursday, April 25, 2024

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए शुरू की हेल्पलाइन

नई दिल्ली /नेशनल ब्यूरो : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन शुरु की गई है। संकट का सामना कर रहे भारतीय परिवारों को नियमित तौर पर विदेश मंत्रालय और यूक्रेन दूतावास के साथ संपर्क करना पड़ रहा है और बार-बार दिल्ली आना पड़ता है, जिसका कुछ परिवार खर्च वहन नहीं कर सकते ऐसे लोगों के लिए दिल्ली कमेटी द्वारा हेल्पलाईन बनाई गई है। हेल्पलाइन के अलावा दिल्ली कमेटी उन परिवारों को मुफ्त आवास, भोजन और परिवहन की सहायता मुहैया करवाएगी तथा जरूरत पडऩे पर उनके साथ दिल्ली कमेटी का डेलीगेशन मंत्रालय और दूतावास भी उनके साथ जाएगा।

-विश्वशांति के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में अखंड पाठ साहिब रखा जाएगा
—दिल्ली कमेटी का डेलीगेशन मंत्रालय और दूतावास भी उनके साथ जाएगा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने कहा कि फंसे हुए अधिकांश भारतीय छात्र और श्रमिक हैं जो रोजी रोटी तथा शिक्षा प्राप्त करने के मकसद से यूक्रेन गए थे और हम कामना करते हैं कि वह सकुशल भारत लौटें। काहलों ने कहा कि यूक्रेन में जो कुछ भी हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसलिए दिल्ली कमेटी ने भारतीयों की सुरक्षित वापसी और विश्व शांति के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में 27 फरवरी यानि कल सुबह 10 बजे गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ साहिब रखा जाएगा।
काहलों ने बताया कि दिल्ली कमेटी द्वारा एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसमें आत्मा सिंह लुबाना, उपाध्यक्ष, (9868854548, 9971170833), परमजीत सिंह चंडोक, मुख्य सलाहकार, (9810070597), रणधीर सिंह, प्रबंधक, (9810785240) शामिल हैं। इसके अलावा हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क करने के लिए 011-2372580-81-82, 23737328-29 का प्रयोग भी किया जा सकता है।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles