33.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

खुशखबरी, जियोफोन नेक्स्ट दिवाली से होगा उपलब्ध, कीमत 6,499 रुपये

नयी दिल्ली /अदिति सिंह : जियोफोन नेक्स्ट दिवाली से 6,499 रुपये में उपलब्ध होगा। यह कीमत हालांकि बिना किस्तों पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए होगी। जियो और गूगल ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। जियो ने एक बयान में बताया कि ग्राहक किस्तों में भी जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते है। ग्राहकों को इसके लिए शुरू में 1,999 रुपये देने होंगे और शेष राशि 18 से 24 महीनों की किस्तों में दी जा सकेगी। ग्राहक जियो के प्लान्स शुल्क के साथ जियोफोन नेक्स्ट की किस्ते भी चुका सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने चार अलग-अलग प्लान भी जारी किये है। यह प्लान 300 रुपये प्रति माह से लेकर 600 रुपये प्रति माह तक है। दोनों कंपनियों ने सयुंक्त बयान में कहा, ऐसा पहली बार है जब कम कीमत वाले किसी फोन को किस्तों के जरिये खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। यह विकल्प फोन खरीदने के मूल्य को किफायती और एक आम फोन की कीमत के लगभग बराबर बनाता है। कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम चिपसेट पर तैयार किया गया है और देशभर के सभी जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। जियोफोन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह फोन दो जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी और ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आएगा। फोन में 5.45 इंच की एचडी टचस्क्रीन होगी और 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

हम फिर से स्मार्टफोन के जरिये क्रांति करेंगे :मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, मुझे खुशी है कि गूगल और जियो की टीमें भारतीयों के लिए त्योहार के दौरान इस फोन को समय पर लाने में सफल रही हैं। कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक आपूॢत श्रृंखला की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से 135 करोड़ भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है। पहले हमने ऐसा इंटरनेट के माध्यम से किया था और इस बार हम फिर से स्मार्टफोन के जरिये करेंगे।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles