34 C
New Delhi
Thursday, April 18, 2024

दिल्ली में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने, होम आइसोलेशन प्रणाली को मजबूत करेगी सरकार

– होम आइसोलेशन के मरीजों को डाॅक्टर ऑक्सीमीटर दें और नियमित काॅल करें
– दिल्ली में और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी 

नई दिल्ली/ भारती भडाना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने और अधिक से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने को लेकर बेहद गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में दिल्ली में अधिक से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों ने आने वाले दिनों में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने दिल्ली के निवासियों से कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली वासियों की कीमती जिंदगी बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन से ठीक होने वाले सभी मरीजों को दिल्ली सरकार के डाॅक्टर ऑक्सीमीटर दें और नियमित काॅल करें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोरोना की गंभीर स्थिति से निपटने को लेकर काफी गंभीर हैं और कोविड प्रबंधन पर खुद नजर बनाए हुए हैं।

सभी लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें

दिल्ली में बढ़ने कोविड मरीजों के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी का सामना करना पड़ा है। लिहाजा, मुख्यमंत्री दिल्ली वासियों को आसानी से ऑक्सीजन बेड मुहैया कराने के उद्देश्य से अधिक से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर बल दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की योजना पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान होम आइसोलेशन प्रणाली को और अधिक मजबूत करने को लेकर भी चर्चा की गई, ताकि हल्के या कम लक्षण वाले मरीजों का होम आइसोलेशन में बेहतर इलाज हो सके। बैठक के उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें आने वाले दिनों में दिल्ली में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने और होम आइसोलेशन प्रणाली को मजबूत करने की योजना पर चर्चा की। कृपया सभी लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।

दिल्ली में आक्सीजन बेड बढ़ाने पर तेजी के साथ काम

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि दिल्ली में आक्सीजन बेड बढ़ाने पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है। कई स्थानों पर अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर काम चल रहा है। इस पर कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे। जिसके बाद कोविड के गंभीर मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी।  सीएम ने बताया कि जीटीबी अस्पताल के पास रामलीला ग्राउंड पर 500 आईसीयू तैयार किए जा रहे हैं। एलएनजेपी अस्पताल के सामने जो मुख्य रामलीला मैदान है, वहां पर भी 500 आईसीयू बेड तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा, राधा स्वामी सत्संग ब्यास में भी 200 आईसीयू बेड तैयार हो रहे हैं। यह 1200 आईसीयू बेड गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि इससे कोविड मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles