-सौन्दर्य प्रसाधन, मेकअप के प्रोडक्ट, खिलौने, गुब्बारे, जूते-चप्पल की डुप्लीकेसी
-नकली ब्रांड के आगे असली ब्रांड को भारी नुकसान, कंपनी वाले परेशान
– बैलून बनाने वाली कंपनी सीके इंटरप्राइजेज ने अदालत का खटखटाया दरवाजा
-अदालत के आदेश पर कंपनी ने सदर बाजार में पुलिस के साथ की छापेमारी
– टाइगर ब्रांड के बैलून एवं उसके मिलते-जुलते प्रोडक्ट बरामद
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : एशिया की सबसे बड़ी मल्टीपल मार्केट के रूप में जाने जाते दिल्ली के सदर बाजार में इन दिनों जमकर डुप्लीकेसी हो रही है ।हर मशहूर ब्रांड के नाम से मिलते जुलते ब्रांड यहां बनाए जाते हैं और सस्ते दरों पर बेचे जाते हैं। नकली और डुप्लीकेसी के चलते बड़ी कंपनियों के असली प्रोडक्ट को बेचने में बहुत मुश्किल हो रही है । इसको लेकर कई कंपनियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। किचन का सामान हो या महिलाओं के मेकअप और सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े विभिन्न प्रोडक्ट या फिर बच्चों के खिलौने एवं गुब्बारे हर किसी की डुप्लीकेसी धड़ल्ले से हो रही है। डुप्लीकेसी से परेशान मेरठ के सी के इंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए गुहार लगाई है कि उनके असली ब्रांड (TIGER बैलून ) से मिलते जुलते नाम के ब्रांड एवं बैलून सदर बाजार में सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं ,जिसके चलते उनके बैलून उनकी कंपनी को नुकसान हो रहा है।
उनकी अपील पर दिल्ली की एक अदालत ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया की तत्काल इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अदालती आदेश के बाद कंपनी ने अपने अधिवक्ता विकास खेरा एवं नेहा सिंह ने स्थानीय पुलिस को लेकर संबंधित दुकान में छापेमारी की और मिलते जुलते ब्रांड के भारी मात्रा में बैलून एवं अन्य सामान बरामद किए। कंपनी के मुताबिक सदर बाजार की बारी मार्केट में उनके ब्रांड (CK TIGER) को सील कर दिया गया। कंपनी ने पुलिस के जरिए चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसा होता है तो संबंधित दुकानदार एवं कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार गीजर की रॉड बनाने वाली एक मशहूर कंपनी ने भी अदालत से गुहार लगाकर सदर बाजार में उसके मिलते जुलते नाम से बन रही कंपनी एवम दुकान पर कार्रवाई की मांग की है।