22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 29, 2025

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के खातों का हर महीने होगा ऑडिट, संगत को मिलेगा पूरा ब्यौरा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

-ऑडिट फर्म को सौंपी जिम्मेदारी, संगत को मिलेगा पूरा ब्यौरा
-कमेटी में आर्थिक गड़बड़ी को लेकर विपक्षी लगा रहे थे लगातार आरोप
-कमेटी का दावा, मानवता की सेवा में प्रबंधन ने पूरी ताकत झोंकी

नई दिल्ली/ मोक्षिता: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में आर्थिक गड़बडिय़ों के लग रहे आरोपों के बीच प्रबंधन ने अपने खातों का ऑडिट कराने का फैसला लिया है। इसके लिए बाकायदा एक ऑडिट फर्म को जिम्मेदारी सौंपी है। अब हर महीने ऑडिट का काम खन्ना एंड आनंदधनम कंपनी करेगी और खातों की रिपोर्ट संगत के सामने रखेगी। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि मानवता के लिए के लिए कमेटी सेवा कर रही है, जिसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। इससे घबरा कर कमेटी का नाम बदनाम करने के लिए कुछ लोगों द्वारा तुच्छ हरकतें की जा रही हैं और जान बुझ कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
हरमीत कालका ने कहा कि कमेटी ने पहली फर्म की ऑडिट रिपोर्ट इसलिए सार्वजनिक नहीं की, क्योंकि वह कमेटी के सबसे काले दौर की रिपोर्ट है, जब मनजीत सिंह जी.के पर गोलक चोरी के आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि मंजीत सिंह जी.के ने आज तक ना तो संगत को स्वंय पर लगे आरोपों का जवाब दिया और ना ही अदालत में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अदालत में बयान देने के बाद ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जायेगी ताकि जीके का सच संगत के सामने रखा जा सके। कमेटी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमेटी महासचिव हरमीत कालका ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल सबसे पहले इस बात का समर्थक है कि कमेटी चुनाव तुरंत होने चाहिए। इस मामले में अदालत में भी पार्टी ने यही स्टैंड लिया है और चाहते हैं कि तुरंत चुनाव हों। कालका ने कहा कि संगत द्वारा मिले समर्थन के कारण ही मौजूदा कमेटी ने कोरोना काल में संगत की डट कर सेवा की है, जिसकी गूंज दुनिया भर में हुई है और इसी कारण फ्रांस सरकार ने कमेटी को आक्सीजन जनरेटर प्लांट भेजा है। कमेटी के किये गए कामों के कारण ही सिखों का दुनिया भर में नाम ऊँचा हुआ है पर हमारे विरोधियों से यह बात बर्दाशत नहीं हो रहा और इसी के चलते वह आये दिन कोई ना कोई नया आरोप सामने ले आते है। जिसका कोई सिर पैर नहीं होता।

मंजीत सिंह, सरना बंधू एवं भाई रंजीत सिंह पर बोला हमला

कमेटी महासचिव हरमीत कालका ने जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के, सरना बंधू व भाई रणजीत सिंह के गठबंधन पर करारा हमला बोला। साथ ही कहा कि गठबंधन के लोग रोजाना एक ही एजेंडे के तहत अलग-अलग प्रदर्शन करने आ जाते हैं। तीनों का मकसद केवल कमेटी को बदनाम करना है। गठबंधन यहीं से साबित हो जाता है कि मनजीत सिंह जी.के के खिलाफ सरना दल ने कोई उम्मीदवार खड़ा ही नहीं किया, जिस सीट से वह चुनाव लड़ रहे हैं वहां भी कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया। गुरु तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर के डाक्टरों के पास लाइसेंस ना होने के बारे में कालका ने कहा कि जीके ने दिमागी संतुलन खो दिया है। वह भूल गए हैं कि सेंटर में डाक्टर दिल्ली सरकार ने तैनात किये हैं। क्या दिल्ली सरकार इतनी नासमझ है कि वह अयोग्य डाक्टरों को तैनात करेगी?

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles