40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

पाठ्यपुस्तकों में ‘INDIA’ की जगह ‘भारत’ शब्द का होगा इस्तेमाल

नयी दिल्ली/खुशबू पाण्डेय । राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा पाठ्यक्रम में संशोधन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने सभी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश की है। समिति के अध्यक्ष सी.आई. आइजक के अनुसार, समिति ने पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल, ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ शुरू करने, सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) शुरू करने की सिफारिश की। हालांकि, एनसीईआरटी के अध्यक्ष दिनेश सकलानी ने कहा कि समिति की सिफारिशों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। परिषद ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा: एनसीईआरटी का कहना है कि नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों पर विचार की प्रक्रिया जारी है।

—NCERT की कमेटी ने पाठ्यपुस्तकों में ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश की
—प्राचीन इतिहास के स्थान पर क्लासिकल हिस्ट्री शुरू करने की सिफारिश
—सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली शुरू करने की सिफारिश

इस कार्य के लिए एनसीईआरटी विभिन्न पाठ्यक्षेत्र विशेषज्ञ समूहों को अधिसूचित कर रही है। लिहाजा, इस बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा। आइजक ने कहा, समिति ने सर्वसम्मति से सभी कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकों में ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश की है। हमने ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ पढ़ाने की भी अनुशंसा की है। उन्होंने कहा, भारत सदियों पुराना नाम है। 7,000 साल पुराने विष्णु पुराण जैसे प्राचीन ग्रंथों में भारत नाम का इस्तेमाल किया गया है। भारत नाम पहली बार आधिकारिक तौर पर तब सामने आया जब सरकार ने हाल में नयी दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम से निमंत्रण भेजा था। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाम पट्टिका पर भी ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ लिखा गया।

पाठ्यपुस्तकों में हमारी विफलताओं का उल्लेख

आइजक ने कहा कि समिति ने पाठ्यपुस्तकों में विभिन्न लड़ाइयों में ‘हिंदुओं की विजयों’ पर प्रकाश डालने के लिए कहा है। भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) के सदस्य आइजक ने कहा, पाठ्यपुस्तकों में हमारी विफलताओं का उल्लेख किया गया है। लेकिन मुगलों और सुल्तानों पर हमारी विजयों का नहीं। उन्होंने कहा, अंग्रेजों ने भारतीय इतिहास को तीन चरणों प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में विभाजित किया। इसमें भारत को अंधकारमय, विज्ञान और प्रगति से अनभिज्ञ बताया गया। इसलिए, हमने सुझाव दिया है कि भारतीय इतिहास के शास्त्रीय काल को मध्यकालीन और आधुनिक काल के साथ-साथ स्कूलों में पढ़ाया जाए।

पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली को शामिल करने की सिफारिश

एनसीईआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप स्कूली पाठ्यपुस्तकों के पाठ्यक्रम को संशोधित कर रही है। परिषद ने हाल ही में इन कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण सामग्री को अंतिम रूप देने के लिए 19 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम एवं शिक्षण सामग्री समिति (NSTC) का गठन किया था। आइजक ने कहा, समिति ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) को शामिल करने की भी सिफारिश की है। आइजक दशकों से संघ परिवार के संगठनों के साथ निकटता से जुड़े रहे हैं और उन्होंने दक्षिणपंथी संस्था भारतीय विचार केंद्रम के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है। वह केरल के कोट्टायम में सीएमएस कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर रहे हैं, बाद में उन्हें आईसीएचआर के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।

नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक के विकास की कवायद

समिति के अन्य सदस्यों में आईसीएचआर के अध्यक्ष रघुवेंद्र तंवर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की प्रोफेसर वंदना मिश्र, डेक्कन कॉलेज डीम्ड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति वसंत शिंदे और हरियाणा के एक सरकारी विद्यालय में समाजशास्त्र पढ़ाने वाली ममता यादव शामिल हैं। आइजक की अध्यक्षता वाली समिति विभिन्न विषयों पर स्थिति पत्र तैयार करने के लिए दिसंबर 2021 में एनसीईआरटी द्वारा गठित 25 समितियों में से एक है। इसी तरह, राज्यों ने भी नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक के विकास की कवायद के तहत एनसीईआरटी को जानकारी भेजने के लिए समान विषयों पर 25 समूहों का गठन किया है। समिति की सिफारिश की विपक्षी दलों ने आलोचना की है।

विपक्षी दलों ने बोला हमला, कहा ‘इंडिया’ से डरे हुए हैं PM

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से डरे हुए हैं। उनके गठबंधन सहयोगी उन्हें छोड़ रहे हैं। नाम बदलने के बजाय बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, भाजपा अपने बुरे कर्मों और कुप्रशासन से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने की राजनीति पर कायम है। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा, वे बहुत सी चीजें सुझा रहे हैं। आप देख सकते हैं कि वे पाठ्यपुस्तकों, पाठ्यक्रम और हर चीज के माध्यम से भारत के इतिहास को कैसे विकृत कर रहे हैं हमारे लिए, ‘इंडिया’ और भारत समान हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा ने आरोप लगाया कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के गठन के बाद यह भाजपा शासन की एक उन्मादी प्रतिक्रिया है। उन्होंने पूछा, अगर ‘इंडिया’ गठबंधन अपना नाम बदलकर भारत कर दे तो क्या वे देश का नाम बदलकर जम्बूद्वीप या कुछ और कर देंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश को गलत करार दिया और आरोप लगाया कि इस कदम के पीछे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हाथ है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस सरकार के साथ कुछ गलत हुआ है। मुझे नहीं पता कि वे भारतीयों के युवा मानस को भ्रमित क्यों कर रहे हैं। शिवकुमार ने कहा, कौन कह रहा है कि हम भारतीय नहीं हैं, हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने जो भी रुख अपनाया है वह जनविरोधी, इंडिया विरोधी और भारत विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने एनसीईआरटी को निर्णय लेने के लिए मजबूर किया।

latest news

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles