22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025

नैनी महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

—प्रयागराज की मेयर अभिलाषा नंदी ने किया महोत्सव का शुभारंभ
—महोत्सव में दिग्गज हस्तियों का किया गया सम्मान
—ट्रेडिशनल फैशन शो में मॉडलों ने किया कैटवॉक

(विनोद मिश्रा)
प्रयागराज। प्रयागराज के नैनी महोत्सव में कलाकारों ने अपने लोक गायन, बॉलीवुड गायन, नृत्य और पारंपरिक रैंप वॉक से समा बांध दिया। महोत्सव का उद्घाटन महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की महोत्सव सभी को एक मंच में लाने और कलाकारों को विशाल मंच देने का सबसे बड़ा माध्यम है।

नैनी महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा


लोक गायिका मंजू नारायण, शांभवी सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, भीम सिंह, सहित शुभा मालवीय एवं ऋषभ पंडित ने अपनी गायकी से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं रियलिटी शो की डांसिंग स्टार पलक सिंह, ईगल डांस ग्रुप, रोड टू स्टारडम, जेडीएस डांस ग्रुप और नित्या सिंह आदि ने महोत्सव में अपने नृत्य का जलवा बिखेरा। पारंपरिक परिधानों में शहर की प्रतिभावान मॉडल ने ट्रेडिशनल फैशन शो में कैटवॉक कर भारतीय संस्कृति के परिधानों को बखूबी प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। महोत्सव में ऋषि मिश्रा को शास्त्रीय संगीत, डॉ विभा मिश्रा को लघु उद्योग, वसीम अहमद खान को ज्योतिष विद्या एवं चित्रकला को बढ़ावा देने के क्षेत्र में यश कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। महोत्सव के संस्थापक संरक्षक शरद कुमार मिश्र एवं आयोजक नाजिम खान ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।

नैनी महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक एवं मिमिक्री कलाकार आमिर खान ने किया। इस अवसर पर आकांक्षा वर्मा, स्मृति सिंह, अजय वर्मा, जानवी अग्रहरि, सिद्धि, रश्मिन, अखिलेश मिश्रा, सविता मुकेश, हाशिम खान, प्रतीक निहलानी, दिनेश यादव, एम.के. नवाज़, अभिषेक विभा, विक्रांत त्रिपाठी, गुड्डू शर्मा,आकाश, नसीम, शिवशांत दीक्षित, अजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

जनसहभागिता से कोई भी कार्य हो जाता है आसान – शरद मिश्र


कला, संस्कृति और परंपरा को वर्तमान और भावी पीढ़ी से जोड़ने व उसके संवर्धन एवं
संरक्षण सहित दिव्य समाज के निर्माण तथा पुनर्जागरण हेतु आयोजित नैनी महोत्सव जनभागीदारी एवं सहयोग से नैनी बहुत ही सफल रहा। अगले वर्ष हम इससे बेहतर करने का पूर्ण प्रयास करेंगे। हम प्रशासन के सहयोग एवं सभी नैनी वासियों को सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles