गाजियाबाद /भूपेंद्र तालान। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट (Ghaziabad Police Commissionerate) में पुलिस मुख्यालय से तबादला होने के बाद भी जनपद में जमे इंस्पेक्टर समेत 51 सब इंस्पेक्टर को बुधवार को गाजियाबाद से रिलीव कर दिया गया। पुलिस आयुक्त जे.रविंद्र गौड़ ने बड़ा निर्णय लेेते हुए गैर जनपद में तबादला होने के बाद भी जनपद में सालों से जमे एक इंस्पेक्टर समेत 51 सब इंस्पेक्टर को रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए। पुलिस आयुक्त ने जारी किए गए आदेश के तहत बुधवार को इन्हें कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। यहां से स्थानांतरण पर प्रस्थान करने से पूर्व सभी दारोगा कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी लंबित देयकों का भुगतान भी सुनिश्चित करेंगे।
—पुलिस आयुक्त का हुक्म,सभी दारोगा लंबित देयकों का भुगतान भी सुनिश्चित करेंगे
—तबादला होने के बाद रिलीव किए गए दारोगा अब नए जिलों में अपनी सेवाएं देंगे
पुलिस आयुक्त ने रिलीव किए इन पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर से प्रोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने अंगद कुमार सिंह का कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर,महिला दारोगा बबीता रानी,वंदना भारद्वाज,कुमारी मुनेश व दारोगा नासिर हुसैन,गौरव कुमार सिंह,रामपाल सिंह,दीपक कुमार,अमित कुमार,धु्रव नारायण सिंह,प्रमोद कुमार,भरत सिंह परिहार,अरूण कुमार शर्मा,सुभाष चंद,रविंद्र कुमार,अशोक कुमार सिंह,नरेश पाल,सतीश कुमार,नरेश कुमार,सत्य ब्रहम सिंह,महिला दारोगा प्रगति सिंह,भुवन चंद्र शर्मा,संदीप कुमार का कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर,महिला दारोगा अंजना चौधरी की छुटटी कर दी गई है।
यह भी पढें…गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर बोले-पीड़ितों को मिले न्याय,तत्काल दर्ज होगी FIR
इसी प्रकार सुशील कुमार का बरेली जोन,गोविंद सिंह,दारोगा देवेंद्र सिंह,सनव्वर अली,रविंद्र कुमार,राखी शर्मा,प्रवीन कुमार,मनीष शर्मा,उमेश कुमार,गौरव कुमार,अशोक कुमार,रिंकू कुमार,बलराज सिंह, अलीमुद्दीन,राकेश कुमार,महिला दारोगा सुमित्रा देवी का मेरठ जोन,ज्योति मांगट,अमित कुुमार,छत्तरपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,रामवीर सिंह,पन्ना लाल,अनिल कुमार का कमिश्नरेट आगरा,रजनीश राठौर का कमिश्नरेट कानपुर,दारोगा अंशुल कुमार का चित्रकूट, सुशील कुमार का जीआरपी मुख्यालय लखनऊ में पूर्व में तबादला हो चुका था। इन सभी को रिलीव किया गया। यहां पर अभी तक तबादला होने के बाद यह सभी पुलिसकर्मी खोड़ा थाना, महिला सम्मन प्रकोष्ठ, निवाड़ी थाना, महिला थाना, कौशांबी,पुलिस लाइन समेत विभिन्न थानों व कार्यालयों में तैनात चल रहे थे। पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर समेत 51 सब इंस्पेक्टर को गाजियाबाद कमिश्नरेट से तबादला होने के बाद इन्हें रिलीव कर दिया गया हैं। तबादला होने के बाद रिलीव किए गए इन इंस्पेक्टर और दारोगा अब नए जनपद में अपनी सेवाएं देंगे।