26.1 C
New Delhi
Friday, October 17, 2025

भारतीय मछली, पानी, बीयर, चीनी, बिस्कुट जैसे घरेलू उत्पाद अब मॉरीशस में मिलेंगे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

—मॉरीशस के साथ व्यापक आर्थिक सहयोग एवं भागीदारी समझौता करने की मंजूरी
—कृषि, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स एवं अन्य क्षेत्रों के 300 घरलेू उत्पादों को मॉरिशस के बाजार में प्रवेश मिलेगा
—बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, लकड़ी तथा लकड़ी से बने सामान मिलेंगे

नयी दिल्ली/ अदिति सिंह : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मॉरीशस के साथ व्यापक आॢथक सहयोग एंव भागीदारी समझौता (सीईसीपीए) किये जाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी । इसके तहत कृषि, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स एवं अन्य क्षेत्रों के 300 से अधिक घरलेू उत्पादों को मॉरिशस के बाजार में रियायती सीमा शुल्क पर प्रवेश मिलेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को भारत-मॉरीशस सीईसीपीए के प्रसताव को मंजूर किए जाने की जानकारी दी । सरकार के एक बयान के अनुसार यह अफ्रीकी क्षेत्र के किसी देश के साथ भारत का यह पहला समझौता है।इसके दायरे में वस्तु और सेवाओं का व्यापार, व्यापार में तकनीकी बाधाओं (टीबीटी) के समाधान , स्व’छता और पादप स्व’छता (एसपीएस) उपायों, विवाद निपटान, नागरिकों के आवागमन, दूरसंचार, वित्तीय सेवाओं, सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और अन्य क्षेत्रों में परस्पर सहयोग जैसे विषय आयेंगे ।

यह भी पढें… आजाद भारत में महिला शबनम को पहली बार होगी फांसी

इसमें कहा गया है कि सीईसीपीए दोनों देशों के बीच व्यापार को प्रोत्साहित करने और बेहतर बनाने के लिए एक संस्थागत तंत्र प्रदान करता है। भारत और मॉरीशस के बीच सीईसीपीए में भारत के लिए 310 निर्यात वस्तुओं को शामिल किया गया है जिसमें खाद्य सामग्री और पेय पदार्थ (80 श्रृंखला), कृषि उत्पाद (25 श्रृंखला), वस्त्र और वस्त्र उत्पाद (27 श्रृंखला), आधार धातु और इनसे बने उत्पाद (32 श्रृंखला), बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद (13 श्रृंखला), प्लास्टिक और रसायन (20 श्रृंखला), लकड़ी तथा लकड़ी से बने सामान (15 श्रृंखला) और अन्य शामिल हैं । मॉरीशस को अपने 615 उत्पादों के लिए प्राथमिकता की आधार पर भारतीय बाजार में पहुंच से लाभ मिलेगा। इनमें फ्रोजेन फिश, विशेष प्रकार की चीनी, बिस्कुट, ताजे फल, जूस, मिनरल वाटर, बीयर, मादक पेय, साबुन, बैग, चिकित्सा और शल्य-चिकित्सा उपकरण और परिधान शामिल हैं ।

यह भी पढें…18 साल से कम उम्र की मुस्लिम लड़की किसी से भी कर सकती है शादी

बयान में कहा गया है कि सेवा-व्यापार के संबंध में, भारतीय सेवा प्रदाताओं को 11 व्यापक सेवा क्षेत्रों जैसे पेशेवर सेवाओं, कंप्यूटर से संबंधित सेवाओं, अनुसंधान और विकास अन्य व्यावसायिक सेवाएँ, दूरसंचार, निर्माण, वितरण, शिक्षा, पर्यावरण, वित्तीय, पर्यटन और यात्रा संबंधी, मनोरंजन, योग, ऑडियो-विअल सेवाएँ और परिवहन सेवाएँ आदि के अंतर्गत से लगभग 115 उप-क्षेत्रों तक पहुंच प्राप्त होगी। भारत ने इसके अलावा भारत ने 11 व्यापक सेवा क्षेत्रों के अंतर्गत लगभग 95 उप-क्षेत्रों की पेशकश की है । इसमें कहा गया है कि इस समझौते पर दोनों देशों की ओर से पारस्परिक सुविधा के आधार पर तय तारीख पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। हस्ताक्षर के बाद उसके अगले महीने की पहली तारीख से समझौते के प्रावधान लागू होंगे। गौरतलब है कि भारत, 2005 के बाद से, मॉरीशस के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक रहा है और वहां माल और सेवाओं के सबसे बड़े निर्यातकों में प्रमुख रहा है। भारत ने 2016 में मॉरीशस को 35.3 करोड़ डॉलर का विशेष आॢथक पैकेज दिया था। सुप्रीम कोर्ट की नयी इमारत परियोजना इस पैकेज के तहत लागू होने वाली पांच परियोजनाओं में से एक है और इसका उद्घाटन जुलाई, 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रङ्क्षवद जगन्नाथ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2019 में संयुक्त रूप से विशेष आॢथक पैकेज के तहत मॉरीशस में निॢमत मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, चरण -1 और 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन किया था।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles