23.1 C
New Delhi
Tuesday, October 14, 2025

UP में शनिवार और रविवार रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, CM योगी का ऐलान

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

—सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के 5 शहरों में लाकडान लगाने के आदेश पर लगाई रोक
—दवाओं व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर NSA

लखनऊ /भारती भड़ाना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को गुणवत्तापरक चिकित्सीय सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 01 मई, 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था लागू की है, जो एक प्रशंसनीय कदम है। टीकाकरण का यह नया चरण कोविड से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि 01 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।
मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में न्यूनतम 24 से 36 घण्टे का आॅक्सीजन बैकअप होना चाहिए। कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए सभी जनपदों में कोविड बेड की संख्या दो गुनी करने के लिए पूरी तत्परता से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोविड अस्पतालों में आई0सी0यू0 तथा आइसोलेशन बेड के जनपदवार डाटा तैयार कर लें, जिससे कोरोना मरीजों को त्वरित उपचार पूरी सहजता से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि लखनऊ व प्रयागराज में मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रयागराज में स्वरूप रानी व युनाइटेड मेडिकल काॅलेज सहित अन्य सभी चिकित्सकीय संस्थानों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड टीकाकरण की दो डोज ले चुके संक्रमित व्यक्ति कम समय में स्वस्थ हो जाते हैं। इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डिस्चार्ज पाॅलिसी को सहज बनाने के निर्देश दिये हैं, ताकि गम्भीर लक्षण वाले कोरोना मरीजों को बेड अविलम्ब उपलब्ध हो सकंे। साथ ही सभी कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संवाद करके सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे कि सभी मेडिकल काॅलेज एवं 100 से अधिक बेड के अस्पताल अथवा संस्थान के पास स्वयं का आक्सीजन प्लाण्ट हो। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजन की कालाबाजारी न होने पाए। आक्सीजन टैंकर को GPS  से जोड़ा जाए तथा स्क्वाएड की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक विकास, MSME तथा गृह विभाग आपसी समन्वय से इस कार्य को करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं व रेमडेसिविर इंजेक्शन की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी दवाओं व इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोरोना टेस्ट की क्षमता में विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर0टी0पी0सी0आर0 की वर्तमान क्षमता को दो गुना करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक है कि फोकस टेस्टिंग की जाए। पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग के कार्यक्रम को सतत जारी रखा जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना के प्रति व्यापक जागरूकता अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का सार्थक उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी कामगार/श्रमिकों की टेस्टिंग करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार क्वारण्टीन एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। गृह विभाग व परिवहन विभाग समन्वय बनाकर इस कार्य को करें।

मास्क अनिवार्य, मास्क नहीं तो 1000 जुर्माना

मुख्यमंत्री  ने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। इसके लिए फायर विभाग के वाहनों का उपयोग किया जाए। कण्टेनमेण्ट जोन के प्राविधानों को सख्ती से लागू किया जाए। मास्क के अनिवार्य उपयोग के सम्बन्ध में प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए। निगरानी समितियों से संवाद बनाकर उनसे फीडबैक लगातार प्राप्त किया जाए। अस्पतालों एवं आॅक्सीजन उत्पादन व रीफिलिंग से जुड़ी इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। औद्योगिक इकाइयों में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए गतिविधियां संचालित की जाएं। सभी जनपदों में क्वारण्टीन सेण्टर को प्रभावी ढंग से क्रियाशील रखने के निर्देश दिये।

रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू रात्रि 08 से सुबह 07 बजे तक प्रभावी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कोविड प्रबन्धन में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। लखनऊ सहित सभी जनपदों में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के प्रभावी संचालन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सेण्टर के माध्यम से बेड आवंटन की जानकारी, समय पर एम्बुलेंस की उपलब्धता आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाएं। मुख्यमंत्री  ने प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू रात्रि 08 से सुबह 07 बजे तक प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेंगी। इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक ऐक्टिव केस हैं, वहां रात्रि 08 बजे से सुबह 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेंगी।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

-Advertisement-

Latest Articles