28.1 C
New Delhi
Sunday, September 14, 2025

रेलवे के NCR में अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए UTS मोबाइल ऐप का कमाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्रयागराज/ विनोद मिश्रा । उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के प्रयागराज मंडल के 116 रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई।
रेल यात्रियों द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप का उपयोग निरंतर बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप प्रयागराज रेल मंडल में वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रारंभ के दो महीनों में 290255 यात्रियों ने यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 6291290/- का राजस्व प्राप्त हुआ। जो कि समान अवधि में पिछले वर्ष प्राप्त अर्जन से 232 % अधिक है |

—दो महीनों में प्रयागराज मंडल में 290255 यात्रियों नें लिया ऐप से टिकट
—कानपुर रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा UTS मोबाइल ऐप का किया उपयोग

इस ऐप के माध्यम से पिछले दो माह (अप्रैल 2023 से मई 2023) में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 42764 यात्रियों ने टिकट बुक किये जिससे रेल प्रशासन को 10 लाख से अधिक की आय प्राप्त हुयी | इसी तरह मंडल के कानपुर रेलवे स्टेशन पर 80445 यात्रियों ने टिकट बुक किये जिससे रेल प्रशासन को लगभग 20 लाख रूपये से अधिक की आय प्राप्त हुयी |
इसी प्रकार पिछले दो माह (अप्रैल 2023 से मई 2023) अलीगढ एवं इटावा रेलवे स्टेशन पर क्रमश: 36950 और 9560 रेल यात्रियों ने इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक किया, जिससे रेल राजस्व को क्रमश : 909390/- एवं 333825/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ |
ज्ञात हो कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।

मोबाइल ऐप का विवरण:-

1- गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर ” यूटीएस ” नाम से ऐप उपलब्ध है।
2- उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
3- ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें:-
1- टिकिट बुक करने हेतु लाॅगिन करें ।
2- लाॅगिन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
3- मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें।
4- टिकिट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।
5- आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा न्यून्तम रुपये 100/- तथा अधिकतम रुपये 9500/- तक रुपये 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें।

मोबाइल ऐप के लाभ:-

1- आपका मोबाइल ही आपका टिकिट है।
2- मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है।
3- त्वरित टिकिट बुक करें।
4- लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत करें।
5- प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 कि.मी. के दायरे में टिकिट बुक किये जा सकते हैं ।
6- पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा तनाव रहित टिकिट बुक करें।

मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं:-

1- अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग ।
2- सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण करें।
3- पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं।
4- आर-वालेट की शेष रकम चेक करें।
5- आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें।
6- आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें।
7- बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करें।
इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए मंडल में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही पोस्टर/बैनर के माध्यम से महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles