नई दिल्ली/ अदिति सिंह: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में सिख समुदाय के लिए जो कार्य किए हैं है, वह पिछले 70 वर्षों में पूर्व सरकारें नहीं कर सकीं। आज उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद, बुलन्दशहर और अलीगढ शहरों में प्रभावशाली सभाओं को संबोधित करते हुए सरदार सिरसा ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में सिख समुदाय को 1984 के सिख नरसंहार सहित अन्य कई कठिन दौरों से गुजरना पड़ा है। यह बेहद दुखद है कि 1984 में देश में 8 हजार सिखों के नरसंहार के बाद प्रधानमंत्री ने यह कहकर नरसंहार को उचित ठहराया था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।
—भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिरसा का यूपी में भव्य स्वागत
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होंने न केवल गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय को बधाई दी बल्कि तीन कृषि कानूनों के लिए माफी मांगी व रद्द करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब देश में दो प्रधानमंत्री हैं, एक जिन्होंने 8 हजार सिखों की हत्या को सही ठहराया और दूसरे जिन्होंने सिख समुदाय से माफी मांगी।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने सिख समुदाय को एकजुट होने के लिए आहवान किया ताकि राजनितिक स्तर पर और अधिक ताकत हासिल की जा सके। सिख गुरु साहिबान ने भी मीरी-पीरी का सिद्धांत दिया है ताकि हम राजनीतिक रूप से मजबूत हो सकें। उन्होंने कहा कि अब सिख समुदाय को एकजुट होकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का समर्थन करना चाहिए ताकि देश और राष्ट्र को मजबूत, खुशहाल व महाशक्ति बनाया जा सके।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा सिखों के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए सरदार सिरसा ने कहा कि इस सरकार ने सिख धर्म, इतिहास, संस्कृति और पंजाबी भाषा के उत्थान के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए काम किया।
सरदार सिरसा ने कहा कि 70 साल में पहली बार देश ने यह देखा कि गुरु तेग बहादुर साहब का 400वां प्रकाश पर्व लाल किले पर मनाया गया। इसके अलावा मोदी सरकार ने देश-विदेश में भारतीय दूतावासों में वीर बल दिवस मनाकर गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के छोटे साहिबज़ादों की महान शहादत के इतिहास से दुनिया को परिचित कराया। इसके अलावा देश में पहली बार बीएसएफ, सीआईएसएफ समेत अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षा एनईईटी और इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई के लिए पंजाबी भाषा में टेस्ट देने की छूट दी गई।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कई बार सिख नेताओं को अपने घर पर आमंत्रित किया गया व सिख समुदाय की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान के लिए कार्य किया।
उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार द्वारा पुनः एस.आई.टी के गठन के बाद सज्जन कुमार जैसे मुख्य आरोपी जेल भेजे गए जिन्हें पूर्व कांग्रेस सरकारों द्वारा क्लिन चिट दी जाती थी।
सरदार सिरसा को गुरुद्वारा सिंह सभा लाल तालाब बुलन्दशहर व अन्य स्थानों पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक लक्ष्मी राज, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों, रिंकी सिंह प्रधान, प्रदीप दीक्षित, भजन लाल वोहरा, हरिंदर सिंह, पिंकी वोहरा, शैंकी सिंह, राम चोपड़ा, गुरप्रीत सिंह, पलविंदर सिंह, दलजीत सिंह, विरिंदर सिंह, कुलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, नवतेज सिंह, हरभजन सिंह निमाना, राजिंदर सिंह घुग्गी, परविंदर सिंह लक्की और भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान सहित अन्य गणमान्य शख्सियतें मौजूद रहीं।