31.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025

Amit Shah : भारत-बांग्लादेश सीमा की तर्ज पर भारत-म्यांमार सीमा की भी होगी बाड़बंदी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली/ अदिति सिंह : केंद्रीय गृह  मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज असम के गुवाहाटी में असम पुलिस के 2,551 कमांडो की पासिंग आउट परेड को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया। इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अमित शाह ने कहा कि पासिंग आउट परेड में दीक्षित होकर निकल रहे 2,551 पुलिस कमांडो असम की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि पांच नई कमांडो बटालियन की ट्रेनिंग सेना के माध्यम से हुई है और उन्हें विश्वास है कि ये दृढ निश्चयी जवान निश्चित रूप से असम के सामने आने वाली हर चुनौती का सामना करेंगे।

— मोदी सरकार में ड्रग्स मुक्त बन रहा है नॉर्थ-ईस्ट :अमित शाह
—असम सरकार ने 1 लाख युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त नौकरी दी
—आज दीक्षित हुए 2,551 असम पुलिस कमांडो
—गुवाहाटी में असम पुलिस के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि असम पुलिस ने पूरे भारत में सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना किया है। विभाजन के समय हुए कौमी दंगे, शरणार्थियों की समस्या, सात दशक से चल रही घुसपैठ की समस्या, 1971 में बांग्लादेश का मुक्ति युद्ध, अनेक उग्रवादी गुटों की हिंसा और ड्रग तस्करी से असम हमेशा प्रभावित रहा लेकिन असम पुलिस का इन सभी समस्याओं से लड़ने और जूझने का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि असम पुलिस के बेड़े में जुड़ रहे 2,551 नए युवा साथी असम पुलिस को नई ऊर्जा और ताकत देंगे।
अमित शाह ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले असम पुलिस के लगभग 900 कर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से 2024 के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव आया है। विपक्ष की दशकों की राजनीति के कारण जम्मू-कश्मीर, पूरा पूर्वोत्तर और नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्र अशांत बने हुए थे। लेकिन आज नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्र, उत्तरपूर्व और कश्मीर में हिंसा में 73 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है।
गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में असम ने अशांति का एक लंबा दौर देखा लेकिन आज यह विकास और शांति के नये युग का साक्षी बन रहा है। असम में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में पिछले पांच साल में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। लगभग हर हथियारबंद ग्रुप से शांति समझौता कर लिया गया है, युवा मुख्यधारा से जुड़े हैं और सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) का क्षेत्र भी बहुत कम कर दिया गया है। सीमावर्ती जिलों में कड़ी चौकसी हो रही है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) और पुलिस के बीच अच्छा तालमेल कायम हुआ है। तस्करी रोकने के लिए सीमा पर अभेद्य दीवार खड़ी करने के लिए भी काम किया गया है।
अमित शाह ने कहा कि भारत और म्यांमार के बीच की खुली सीमा को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने निर्णय किया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा की तर्ज पर भारत-म्यांमार सीमा की भी बाड़बंदी होगी। उन्होंने कहा कि निर्बाध आवाजाही के लिए म्यांमार और भारत के बीच के मौजूदा समझौते पर भारत सरकार फिर से विचार कर रही है।

युवाओं को बिना किसी भ्रष्टाचार के नौकरी

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में नॉर्थ-ईस्ट ड्रग्स मुक्त बन रहा है। मई 2021 से अब तक असम पुलिस ने लगभग 13560 ड्रग्‍स तस्करों को पकड़ा है। NDPS अधिनियम के तहत 8100 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और ढेर सारे नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि असम के एक लाख युवाओं को बिना किसी भ्रष्टाचार के नौकरी देंगे। असम सरकार ने एक लाख युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त नौकरी दी है। आज 2500 से ज्यादा युवा यहां से दीक्षित होकर जा रहे हैं।

भारत विश्व में एक ताकत बनकर उभर रहा

अमित शाह ने कहा कि इससे पहले भी एक साथ 89000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देने का काम मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्व सरमा की सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी की सरकार के जमाने में नौकरी पाने के लिए असम के युवाओं को पैसा देना पड़ता था, लेकिन हमारे समय में जो नौकरियां दी गई हैं उसमें कहीं भी एक रुपए का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
गृह  मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। लगभग 550 साल तक अपमानित अवस्था में अपने घर से बाहर रहे प्रभु श्री राम को 550 साल के बाद नरेन्द्र मोदी जी प्राण प्रतिष्ठा करके उनके भव्य मंदिर में प्रस्थापित करेंगे। यह पूरे देश के लिए गौरव का विषय है कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में एक ताकत बनकर उभर रहा है।

2047 में भारत संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनेगा

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री   नरेन्द्र मोदी   ने तय किया है कि वर्ष 2047 में भारत संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनेगा। इसकी शुरुआत रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने से हो रही है। यह पूरे देश के लिए शुभ है और आनंद का विषय है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के एक नेता ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है। असम में उनकी पार्टी के शासन में जो अन्याय हुआ था, हजारों युवाओं को मौत की शरण में जाना पड़ा था, असम उग्रवाद की चपेट में चला गया था, जिनके परिवारजन इस दौरान चल बसे, उन लोगों ने न्याय मांगने के लिए उनकी न्याय यात्रा का विरोध किया है।
गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम आगे की ओर बढ़ रहे हैं। भारत आज विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। धारा 370 का कलंक नरेन्द्र मोदी जी ने हटा दिया है। प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। पूरे नॉर्थ ईस्ट में शांति और विकास के नए युग की शुरुआत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles