31.1 C
New Delhi
Saturday, October 18, 2025

BJP : संकल्प पत्र के 4 मजबूत स्तंभ GYAN बदलेगी देश की तस्वीर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली/ अदिति सिंह। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)  ने  भाजपा केंद्रीय कार्यालय विस्तार में 2024 लोक सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र भाजपा का संकल्प – मोदी की गारंटी (Modi’s guarantee) को लॉन्च किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ (GYAN) गरीब , युवा शक्ति, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे देश भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतीक्षा करता है क्योंकि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में अपने संकल्प पत्र के हर बिन्दु को गारंटी के रूप में धरातल पर उतारा है और घोषणा पत्र की शुचिता को पुनः स्थापित किया है। यह संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ (GYAN) गरीब , युवा शक्ति, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करता है। भाजपा सरकार का ध्यान डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ और
निवेश से नौकरी पर भी है। इस संकल्प पत्र में क्वांटिटी ऑफ ऑपर्चुनिटी और क्वालिटी ऑफ ऑपर्चुनिटी दोनों पर जोर दिया गया है।

—गरीब, युवा शक्ति, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त बनाएगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार ने इन्फास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने की बात की है। और अब दूसरी तरफ भाजपा स्टार्टअप और वैश्विक केन्द्रों को बढावा देकर हाईवैल्यूज सर्विसिंग पर भी जोर देने जा रही है। भाजपा के इस संकल्प पत्र में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का भी प्रतिबिंब है। भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्ष में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर यह सिद्ध किया कि भाजपा सरकार परिणाम लेकर आती है लेकिन काम यहां पर ही नहीं रुकता क्योंकि जो लोग गरीबी से
बाहर आए हैं उनको लंबे अरसे तक संबल की आवश्यकता होती है क्योंकि गरीबी से बाहर निकलते व्यक्ति को एक छोटी सी कठिनाई भी फिर से गरीबी में धकेल सकती है। इसी सोच के साथ भाजपा ने गरीब कल्याण की कई योजनाओं के विस्तार का संकल्प लिया है। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 वर्षों तक जारी रहेगी। भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त और सस्ती होने के साथ मन को संतोष देने वाली हो, जिससे गरीब का पेट भी भरे, मन भी भरे और जेब भी भरी रहे। मोदी की
गारंटी है कि सभी जनऔषधि केंद्रों पर 80 प्रतिशत छूट के साथ सस्ती दवाईयां मिलती रहेंगी और जनऔषधि केंद्रों का विस्तार भी किया जाएगा। मोदी की गारंटी है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। मोदी की गारंटी के इसी क्रम में भाजपा ने 70 वर्ष की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे नें लाने का बड़ा निर्णय लिया है। 70 साल का हर एक बुजुर्ग चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग का सभी को हमारी सरकार 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा देगी।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं और इस योजना का विस्तार करते हुए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ पक्के घर और बनाने का संकल्प लिया है। अभी तक भाजपा सरकार ने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं लेकिन अब भाजपा घर- घर पाइप से सस्ती रसोई गैस पहुंचाने का काम भी तेजी से पूरा करेगी। भाजपा सरकार ने करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए हैं और अब भाजपा सरकार करोड़ों परिवारों का बिजली बिल शून्य करने और बिजली से कमाई का अवसर पैदा करने की दिशा में काम कर रही है। इसी को लेकर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है और 1 करोड़ लोग इस योजना के तहत पंजीकरण कर चुकी है। भाजपा का संकल्प है कि इस योजना पर अधिक तेजी से काम किया जाएगा
क्योंकि इससे घर में बिजली तो मुफ्त होगी ही होगी और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी होगी साथ-साथ अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने पर जनता का ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी बचेगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिले लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिले लाभ के कारण बीते वर्षों में करोड़ों लोग उद्यमी बने हैं। इस योजना से करोड़ों रोजगार सृजित हुए हैं और लाखों लोग रोजगार सृजक बने हैं। योजना की इस सफलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है कि अब मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया जाएगा। भाजपा के इस निर्णय से उद्योग 4.0 की जरूरतें पूरी होंगी और युवाओं को नई ताकत मिलेगी। इस योजना से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के युवाओं को अपनी रुचि का काम करने के लिए अधिक धनराशि और अधिक संसाधन मुहैया होंगे।

दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने आजादी के बाद पहली बार रेहड़ी, पटरी, ठेले वालों की गरिमा को सुरक्षित रखते हुए उन्हें ब्याज के चक्कर से मुक्ति दिलाई है। आज इन लोगों को बैंक में बिना कोई गारंटी दिए ऋण मिल जाता है क्योंकि मोदी ने इनकी गारंटी ली है। इस योजना की ऋणसीमा को 50 हजार रुपए से बढ़ाया
जाएगा और इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाया जाएगा। जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ सबका विकास
का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा है।
यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी। उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार
उन्हें विशेष आवास सुनिश्चित किए जाएंगे। भाजपा ने ट्रांसजेंडरों को पहचान – प्रतिष्ठा दी है और अब उन्हें आयुष्मान भारत योजना के दायरे
में लाया जाएगा जिससे उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। नारी केन्द्रित विकास करते हुए भारत आज पूरे विश्व को दिशा दिखा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles