29.1 C
New Delhi
Sunday, September 14, 2025

बापू की जयंती के जरिये देश को कनेक्ट करेगी BJP

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

देश भर में 2 से 31 अक्टूबर तक निकलेगी ‘गांधी संकल्प यात्रा
–भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सभी भाजपाईयों को दिया निर्देश
–अभियान में शामिल होंगे बीजेपी के सभी 3229 सांसद-विधायक

(खुशबू पाण्डेय)

नई दिल्ली, 21 सितम्बर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश भर के पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं सांसदों के साथ सीधा संवाद कर बापू की 150वीं जयंती पर देश भर में आयोजित होने वाली गाँधी संकल्प यात्रा को सफल बनाने को कहा। साथ ही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को अविस्मरणीय बनाने का आह्वान भी किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से ‘फिट इंडिया और ‘सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त भारत के निर्माण का आह्वान किया है। पार्टी ने इस अभियान को सफल बनाने और बापू के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ‘गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है। इसके तहत समाज के सभी वर्गों तक जनसंपर्क, स्वच्छ भारत अभियान, दौर, जन-सभा, स्वदेशी हाट, प्रेस वार्ता और प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में सभी 3229 सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वदेश, स्वराज, स्वावलंबी, खादी और सादगी के सिद्धांतों को बढ़ावा देना है।

 

अमित शाह ने कहा कि 02 अक्टूबर को पार्टी पदाधिकारी और जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में एक दौर का आयोजन करें और कम से कम दो किलोमीटर क्षेत्र को कवर करते हुए इसे प्लास्टिक मुक्त बनाएं। इसके अलवा सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों बिना काम का धन, विवेकरहित ख़ुशी, बिना चरित्र के ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, त्याग के बिना धर्म, मानवता के बिना विज्ञान और सिद्धांत के बिना राजनीति के दूषणों को मुक्त करते हुए बापू की स्मृति एवं उनके सिद्धांतों को शाश्वत बनाना है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

 

जहां विपक्षी विधायक, वहां बड़े स्तर पर हो आयोजन

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि जिस विधान सभा अथवा लोक सभा में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं है, उन क्षेत्रों में भी ये कार्यक्रम उतने ही अच्छे तरीके से होना चाहिए जितने कि भाजपा के जनप्रतिनिधित्व वाले क्षेत्र में संपन्न हों। इसके अतिरिक्त स्कूल, कॉलेजों में गांधीजी के ऊपर प्रतियोगिताएं, ‘बापू की कहानी, मशहूर हस्तियों की जुबानी, गाँधीवादी वार्ता, खादी महोत्सव जैसे प्रतियोगिताएं भी आयोजित किये जाएँ।

 

पीएम मोदी करेंगे गांधी संकल्प यात्रा का श्रीगणेश

प्रधानमंत्री मोदी गाँधी संकल्प यात्रा की शुरुआत 02 अक्टूबर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देकर करेंगे। हर जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में 15 दिन की पदयात्रा के कार्यक्रम करें और स्वच्छता, खादी, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों के जरिये महात्मा गाँधी के सिद्धांतों को गाँव के जन-जन तक पहुंचाएं। वे गाँवों में देश के नवनिर्माण के प्रति समर्पित देशभक्तों की टोली खड़ी करें जो देश के लिए कुछ न कुछ संकल्प लें।

दीनदयाल की जयंती पर देश भर में बूथ कार्यक्रम आयोजित

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी 25 सितंबर देश भर में बूथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हमें इस बार इस दिन का उपयोग सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और इसके बारे में जनजागरण के लिए करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles