24.1 C
New Delhi
Friday, November 28, 2025

Haryana : CM नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी किसान हितैषी फैसले का किया स्वागत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली /सुनील पाण्डेय : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में वर्ष 2025 की पहली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए किसान हितैषी निर्णयों का स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस संवेदी भाव से किसानों के कल्याण के लिए निर्णय लिए गए है, इससे हरियाणा के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। श्री नायब सिंह सैनी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के निर्णयों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों को नववर्ष का उपहार बताते हुए कहा कि इससे किसानों को रियायती व किफायती दर पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा प्रोद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए बजट आवंटित किया गया है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

—प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नववर्ष पर दिया किसानों को दिया बड़ा उपहार : सैनी
— मुख्यमंत्री ने किसान हितैषी निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार
—केन्द्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय से किसानों को रियायती व किफायती दरों पर होगी डीएपी की उपलब्धता, पीएम फसल बीमा को मिला विस्तार

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को डीएपी की किफायती दरों पर निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पहली जनवरी 2025 से अगले आदेश तक की अवधि के लिए एनबीएस सब्सिडी के परे डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर एकमुश्त विशेष पैकेज को 3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से बढ़ाने के उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिससे किसानों को रियायती, किफायती और उचित मूल्य पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

इसी बैठक में 2021-22 से लेकर 2025-26 तक कुल 69,515.71 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई। इस निर्णय से 2025-26 तक देश भर के किसानों को नहीं रोके जा सकने योग्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के जोखिम कवरेज में मदद मिलेगी। साथ ही किसान कल्याण के अन्य निर्णय आज केंद्रीय कैबिनेट ने लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles