28.1 C
New Delhi
Thursday, July 17, 2025

अमित शाह : बॉर्डर पर BSF है, पाकिस्तानी सेना सीमा पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती

नई दिल्ली/ सुनील पाण्डेय: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के अलंकरण समारोह एवं रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव, निदेशक, आसूचना ब्यूरो और महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  केन्द्रीय गृह  मंत्री  अमित शाह ने कहा कि 1965 से 2025 तक की BSF की यात्रा यह बताती है कि विकट परिस्थितियों में अल्प संसाधनों के साथ शुरू हुआ यह संगठन आज दुनिया का सबसे बड़ा और गौरवमयी सीमा सुरक्षा बल बनकर हमारे सामने खड़ा है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति के आधार पर सभी कठिनाइयों को पार कर किस प्रकार विश्व में सर्वश्रेष्ठ बना जा सकता है, इसका सबसे उत्कृष्ट उदाहरण सीमा सुरक्षा बल है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियां, 45 डिग्री से अधिक या बहुत कम तापमान, घने जंगल, दुर्गम पहाड़ और समुद्र के किनारे BSF के प्रहरियों ने जो देशभक्ति और निष्ठा दिखाई है उसी से BSF को फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस का सम्मान मिला है। श्री शाह ने कहा कि देश में एक निर्णय लिया गया था कि एक सीमा पर एक ही बल सुरक्षा करेगा और तब BSF को बल की योग्यता देखकर दो सबसे कठिन सीमाओं, बांग्लादेश और पाकिस्तान, की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज हो चुका है
-प्रधानमंत्री मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, सेनाओं की अद्भुत मारक क्षमता व खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी से मिलकर बना है ऑपरेशन सिंदूर
-ऑपरेशन सिंदूर हमारी भूमि पर हुए आतंकी हमलों के जवाब के इतिहास में सबसे सटीक और सभी उद्देश्यों की पूर्ति करने वाला था
-ऑपरेशन सिंदूर में BSF और सेना ने अपने अप्रतिम शौर्य का उदाहरण दुनिया के सामने स्थापित किया
-भारत के नागरिक और सैन्य संस्थानों पर किए हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह कर उन्हें हमारी मारक क्षमता का परिचय कराया
-आज पूरी दुनिया भारतीय सेना के जवानों की वीरता, मारक क्षमता और संयम की प्रशंसा कर रही है
-जब तक बॉर्डर पर BSF है, पाकिस्तानी सेना सीमा पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती
-1971 के युद्ध में BSF की वीरता और योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता और इसे बांग्लादेश को भी नहीं भूलना चाहिए

केन्द्रीय गृह मंत्री ने   के एफ रुस्तमजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि 1965 के युद्ध के बाद एक ऐसे बल की ज़रूरत महसूस की गई जो शांतिकाल में भी सीमा की सुरक्षा कर सके और उससे BSF का विचार जन्मा और रुस्तमजी बल के पहले महानिदेशक बने। उन्होंने कहा कि 1965 में BSF की स्थापना के बाद 1971 में हम पर थोपे गए युद्ध में बल के जवानों ने जो वीरता दिखाई औऱ योगदान दिया, उसे भारत कभी नहीं भूल सकता और बांग्लादेश को भी उसे कभी नहीं भूलना चाहिए। श्री शाह ने कहा कि बांग्लादेश के निर्माण में BSF की बहुत बड़ी भूमिका रही और अन्याय के खिलाफ लड़ने में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस बल ने बहादुरी के साथ मोर्चा लेने का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। श्री अमित शाह ने कहा कि सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ BSF ने देश की आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आतंकवाद-विरोधी अभियानों में भी बढ चढ़ कर हिस्सा लिया है और परिणाम भी प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव, कोरोना, खेल का मैदान, आतंकवाद या नक्सलवाद का सामना करना हो, जहां भी BSF को तैनात किया गया, हर मोर्चे पर बल ने बहुत अच्छे तरीके से अपनी ड्यूटी निभाई है।

अमित शाह : बॉर्डर पर BSF है, पाकिस्तानी सेना सीमा पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती

BSF और सेना ने अपने  शौर्य का उदाहरण पूरी दुनिया के सामने स्थापित किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज का ये अलंकरण समारोह ऐसे समय पर हुआ है जब BSF और सेना ने अपने अप्रतिम शौर्य का उदाहरण पूरी दुनिया के सामने स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, आसूचना एजेंसियों की सटीक सूचनाओं और हमारी सेनाओं की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि कई दशकों से हमारा देश पाक-प्रेरित आतंकवाद का सामना कर रहा है और पाकिस्तान ने सालों तक कई बड़ी आतंकी घटनाएं की लेकिन उनका उचित जवाब कभी नहीं दिया गया।

अमित शाह ने कहा कि 2014 में जब   नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने और उसके बाद पहला सबसे बड़ा आतंकी हमला उरी में हमारे जवानों पर हुआ, तब हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर आतंकवादियों को जवाब देने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम मानते थे कि भारत के इस जवाब से शायद अब सब कुछ रुक जाएगा लेकिन नहीं रूका और पुलवामा में हमारे जवानों पर फिर आतंकी हमला हुआ। इस बार भारतीय सेनाओं ने एयर स्ट्राइक कर कठोर जवाब देते हुए एक बार फिर आतंकी अड्डों को उड़ा दिया। गृह मंत्री ने कहा कि इसके बाद पहलगाम में तो इंतेहा ही हो गई जब निर्दोष यात्रियों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने निर्ममतापूर्वक मारने का काम पाक-प्रेरित आतंकियों ने किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि इस आतंकी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर इसका उचित जवाब है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारी सशस्त्र सेनाओं की वीरता और मारक क्षमता की प्रशंसा कर रही है।

पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज

श्री अमित शाह ने कहा कि जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे नागरिक और सैन्य संस्थानों पर हमला करने का प्रयास किया तब भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने उनके एयरबेस पर हमला कर एक प्रखर और कठोर जवाब देकर हमारी मारक क्षमता का परिचय कराया और उनके एयर डिफेंस सिस्टम को खोखला साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि उस वक्त भी हमने पाकिस्तान के किसी भी सिविलियन स्थानों पर हमला नहीं किया। श्री शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हमला किया तब उनका जवाब पाकिस्तानी सेना ने दिया और मारे गए आतंकवादियों के जनाज़े में पूरी दुनिया ने पाक सेना के आला अफसरों को शामिल होते हुए देखा।

जब तक BSF है तब तक पाकिस्तानी सेना एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पाकित्सान जिस बात से हमेशा इंकार करता आ रहा था वो अब एक प्रकार से दुनिया के सामने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरी तरह एक्सपोज़ हो चुका है कि भारत में आतंकवाद पाक-प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी भूमि पर हुए आतंकी हमलों के जवाब के इतिहास में सबसे सटीक और सभी उद्देश्यों की पूर्ति करने वाला था। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ हमारी सेना के जवानों की वीरता, मारक क्षमता और संयम की प्रशंसा कर रहे हैं। श्री अमित शाह ने कहा कि आज पूरा देश सेना और BSF के सीमा प्रहरियों पर नाज़ करता है। BSF ने सीमा पर गोली का जवाब गोली से देकर यह बता दिया कि जब तक BSF है तब तक पाकिस्तानी सेना एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने डिफेंस प्रॉडक्शन में आत्मनिर्भर भारत की सफलता को भी बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया है। श्री शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में यह अभियान और तेज़ी से चलेगा और हम आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में BSF के मोहम्मद इम्तियाज़ अहमद और दीपक चिंगाखम ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और उनका नाम देश की रक्षा के इतिहास में हमेशा के लिए स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है।

15 हज़ार KM लंबी और सबसे कठिन सीमा की सुरक्षा करता है BSF

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि BSF, भारत की 15 हज़ार किलोमीटर से अधिक लंबी और सबसे कठिन सीमा की सुरक्षा करता है। उन्होंने कहा कि BSF ने विगत 5 साल में कई तकनीकी समाधान ढूंढने का प्रयास किया है। जहां बाड़ नहीं लग सकती वहां सीमा की सुरक्षा तकनीक के माध्यम से करने के लिए दुनियाभर के सॉल्यूशन्स को प्रयोगात्मक रूप से BSF ने ज़मीन पर उतारने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि BSF के जवानों ने भी इन-हाउस कई सॉल्यूशंस तैयार किए हैं और भौगोलिक विषमता वाली सीमाओं की सुरक्षा के लिए BSF द्वारा ढूंढे गए ये तकनीकी समाधान आने वाले दिनों में देश को सुरक्षित रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में BSF और सेना ने अपने अप्रतिम शौर्य का उदाहरण दुनिया के सामने स्थापित किया।

BSF ने बहुत बड़े नक्सलविरोधी अभियान को भी सफल बनाने का काम किया

अमित शाह ने कहा कि BSF 1 दिसंबर, 1965 से लेकर आज तक 2 लाख 75 हज़ार जवानों के साथ जल, थल और वायु सुरक्षा दस्ते बनाकर दुनिया के सभी सीमा सुरक्षा बलों में सर्वोच्च बना हुआ है और अपनी भूमिका को बहुत अच्छे तरीके से निभा रहा है। उन्होंने कहा कि देश ने भी हमेशा BSF के जवानों के पराक्रम को नवाज़ा है और 1 पद्म विभूषण, 2 पद्म भूषण, 7 पद्म श्री, 1 महावीर चक्र, 6 कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, 56 सेना मेडल और 1246 वीरता के पुलिस पदक BSF के जवानों को मिले हैं। गृह मंत्री ने कहा कि यह बताता है कि एक बल को जब इतने पदक प्राप्त होते हैं तो उसकी निष्ठा कितनी अद्भुत होगी। उन्होंने कहा कि BSF ने लगभग 1 लाख 10 हज़ार किलोग्राम ड्रग्स को पिछले 5 साल में पकड़कर नारकोटिक्स के खिलाफ लड़ाई को भी मज़बूत किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में 78 से अधिक नक्सलियों को मारकर BSF ने बहुत बड़े नक्सलविरोधी अभियान को भी सफल बनाने का काम किया है। गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार, गृह मंत्रालय और पूरा देश BSF के जवानों की वीरता के साथ और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश को BSF के जवानों पर भरोसा भी है और देश उनका सम्मान भी करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles