गाजियाबाद /भूपेंद्र तालान। साइबर क्राइम थाना पुलिस की पकड़ में आए ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड शनिवार को भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित ने एनसीआर की कई युवतियों को अश्लील वीडियो बनाने के लिए 20-25 हजार रुपए वेतन पर रखा हुआ है। युवतियों की आईडी भी आरोपित ने ही बनाकर दी थीं। इन्हीं आईडी से जुड़े बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर होती है।
— युवतियों को अश्लील वीडियो बनाने के लिए 20-25 हजार रुपए की नौकरी पर रखा
—युवतियों की बनवा रखी थी आईडी,उसी से जुड़े बैंक खाते में पैसे होते थे ट्रांसफर
—बजरिया के होटल महादेव में किराए पर कमरा लेकर चलता था कारोबार
—गिरोह का सरगना अनुज त्यागी फरार, लालकुआं के पास स्थित पंचशील कालोनी का मूल निवासी
पुलिस ने बैंक को पत्र लिखकर खाते से जुड़ी जानकारी मांगी है। बजरिया के होटल महादेव में किराए पर कमरा लेकर ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह के एक दंपती एवं एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि लालकुआं के पास स्थित पंचशील कालोनी निवासी अनुज त्यागी गिरोह का सरगना है। उसने ही युवतियों को काम पर रखा था। मास्क लगाकर दंपती खुद भी बनाते थे अश्लील वीडियो:एक दंपती जिसने परिजन को बिना बताए कुछ ही दिन पूर्व शादी की थी, वह भी आरोपित के लिए काम करते थे।
मास्क लगाकर दंपती खुद भी किराए पर कई जगह होटल लेकर कई दिनों से ऑनलाइन अश्लील वीडियो बना रहे थे। जिस वेबसाइट पर ऑनलाइन वीडियो चलाए जा रहे थे, उस पर वीडियो देखने वाले को प्रति मिनट करीब 100 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। बजरिया के महादेव होटल में ही युवक ने चार जून को कमरा लेकर रोजाना सुबह करीब 10 बजे से छह बजे के बीच ऑनलाइन वीडियो बनाकर डाले हैं। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल का कहना हैे कि वेबसाइट पर दोनों युवतियों के आईडी तीन दिन से निष्क्रिय हैं। वेबसाइट पर मौजूद कई युवतियों की आईडी गाजियाबाद से ही संचालित किए जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। उनका कहना है कि आरोपितों के पकड़े जाने पर स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।