31.9 C
New Delhi
Friday, August 29, 2025

कश्मीरी हिंदुओं के निमित्त होगा कृष्ण-कश्यप कुरुक्षेत्र तीर्थाटन 2025

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

कुरुक्षेत्र/ विनोद कुमार। कश्मीर में धर्म की पुन: स्थापना एवं कश्मीरी हिंदुओं के पुनर्वास की कामना के निमित्त रविवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र-कश्यप तीर्थाटन-2025 का आयोजन किया जाएगा। कश्मीरी हिंदू प्रकोष्ठ हरियाणा के तत्वावधान में गीता ज्ञान संस्थानम में आयोजित होने वाले इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे। जबकि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज समारोह की अध्यक्षता करेंगे। शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कश्मीरी हिंदू प्रकोष्ठ हरियाणा के संरक्षक पंकज धर ने बताया कि इस समारोह में देशभर से कश्मीरी हिंदू भाग लेंगे।

—मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यातिथि, गीता मनीषा स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज करेंगे अध्यक्षता
—देशभर से जुटेंगे कश्मीरी हिंदू, शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
—कश्मीरी हिंदू समुदाय की प्रतिष्ठित विभूतियां होंगी सम्मानित

हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। कश्मीरी हिंदू परिवारों के लोग अपनी संस्कृति को सहेजने एवं देश के दूसरे लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी अमित रैना ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं के साथ अन्याय हुआ है। इस विश्व में न्याय की स्थापना करने वाले भगवान श्रीकृष्ण की धरती पर हम सब उनसे कामना करेंगे कि वह फिर से कश्मीर में धर्म की स्थापना करने और कश्मीरी हिंदुओं के पुनर्वास के निमित्त बनकर आएं।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि इस समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की भी सहभागिता होगी। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी भी भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम संस्कार व संस्कृति का पुनर्जागरण है। यह हमारा सौभाग्य है कि यह कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में हो रहा है।

विशेष केंद्र बिंदु रानी यशोमती संबंध होगा : अमित रैना

मीडिया प्रभारी अमित रैना ने बताया कि इस आयोजन का विशेष केंद्र बिंदु रानी यशोमती संबंध होगा—एक ऐसा विषय जो कश्मीर को भारतवर्ष में पार्वती की पावन भूमि के रूप में रेखांकित करता है।
यह कार्यक्रम एक भक्ति एवं सांस्कृतिक संगम के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु, शिक्षाविद, विद्वान, वैज्ञानिक, कलाकार और युवा एकत्र होकर सामूहिक प्रार्थना और उत्सव करेंगे। इस पहल के माध्यम से समुदाय श्रीकृष्ण से कश्मीर में शांति, धर्म की पुनर्स्थापना और कश्मीरी हिंदुओं की गरिमामय वापसी के लिए आशीर्वाद की कामना करता है।

अपनी सभ्यता की जड़ों का सम्मान करें : संजय गारू

कश्मीरी हिंदू प्रकोष्ठ के प्रवक्ता संजय गारू ने कहा कि यह उत्सव हमारा सामूहिक संकल्प है—एक प्रार्थना और एक वचन कि हम अपनी सभ्यता की जड़ों का सम्मान करें और उस भविष्य के लिए कार्य करें जहां कश्मीरी हिंदू शांति और गरिमा के साथ अपने घर लौट सकें, । रानी यशोमती संबंध के माध्यम से श्रीकृष्ण की कृपा का आह्वान करते हुए हम करुणा, साहस और सत्य की विजय में अपना विश्वास नवीनीकृत करते हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles