मुंबई, 9 सितंबर। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशी सिंह इन दिनों अपने शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में उन्होंने शो के बाकी कलाकारों के साथ सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम रील में आशी सिंह का कमाल
आशी ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो शो के को-स्टार्स के साथ ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘कहीं आग लगे लग जावे’ पर रील बना रही हैं। सफेद रंग का सूट पहने आशी गाने के बीट्स पर परफेक्ट एक्सप्रेशंस के साथ हुक स्टेप्स कर रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “टूटे दिल की पीड़ा सही न जाए।” ये रील देखकर लगता है जैसे आशी ने सोशल मीडिया की दुनिया में एंट्री मार ली हो!
फैंस का कमेंट्स का तूफान
फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, “रील की दुनिया में आपका स्वागत है!” दूसरे ने लिखा, “पहली रील टीम के साथ।” तो तीसरे ने बस इतना कहा, “गजब!” सबको आशी का डांस स्टाइल और एनर्जी पसंद आ रही है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और हर कोई शेयर कर रहा है।
गाने की पूरी स्टोरी: ताल फिल्म का हिट नंबर
ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। कई बड़े सेलेब्स ने भी इस पर रील्स बनाई हैं। पहले ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली, माधुरी दीक्षित और बाकी स्टार्स ने इसे रीक्रिएट किया। असल में ये सॉन्ग 1999 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘ताल’ का है। आशा भोसले, आदित्य नारायण और ऋचा शर्मा ने इसे गाया है। बोल आनंद बक्शी के हैं, और म्यूजिक एआर रहमान का कमाल है। पुराना गाना, लेकिन आज भी फ्रेश लगता है!
आशी सिंह का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’
आशी का वर्कफ्रंट बात करें तो वो सोनी टीवी के रोमांटिक-कॉमेडी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में लीड रोल कर रही हैं। इसमें उनके को-स्टार हैं शब्बीर अहलूवालिया। आशी कैरी नाम की लड़की का रोल निभा रही हैं – एक महत्वाकांक्षी और जिंदादिल लड़की, जो दिल्ली के मिडिल क्लास फैमिली से है। छोटी उम्र में ही तीन भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभाली, अब आत्मनिर्भर है और वकील बनने की राह पर।
शो में शब्बीर युग नाम के लड़के का रोल कर रहे हैं – वो वकील है, लेकिन पास्ट के दर्दनाक हादसों की वजह से महिलाओं पर शक करता है। दोनों के बीच ढेर सारी नोकझोंक और रोमांस है, जो शो को मजेदार बनाता है। अगर आप रोमांटिक स्टोरीज पसंद करते हैं, तो ये शो मिस न करें!
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।