मुंबई, 10 सितंबर। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना ने अपने हसबैंड अक्षय कुमार के बर्थडे पार्टी के बाद वेडनेसडे को सोशल मीडिया पर एक सुपर फनी फोटो शेयर की। ये फोटो देखकर फैंस की हंसी रुक ही नहीं रही! ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर ये पिक पोस्ट की, जिसमें वो और अक्षय एक बड़े ताश के पत्ते के फ्रेम के अंदर पोज मारते दिख रहे हैं। ये उनका चुलबुला और मस्ती भरा अंदाज बिल्कुल जोकर जैसा लग रहा है।
जोकर लुक में चमके अक्षय-ट्विंकल
फोटो में ट्विंकल ने रेड कलर का टॉप पहना है और नाक पर जोकर वाली रेड नोज लगाई हुई है, जो उन्हें और भी क्यूट बना रही है। वहीं, अक्षय ब्लैक कलर के कपड़े में हैं, ब्लैक जोकर गॉगल्स लगाए हुए हैं और ताश के पत्तों से सजाया हुआ लुक है। ये उनका ये कलरफुल और अनोखा अवतार फैंस को इतना पसंद आया कि कमेंट्स की बाढ़ आ गई। सब बोल रहे हैं, वाह क्या जोड़ी है!
ट्विंकल खन्ना का मजेदार कैप्शन, बर्थडे पार्टी का राज खोला
ट्विंकल ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि अक्षय का बर्थडे सुबह 7 बजे से स्टार्ट हुआ और रात को कार्ड्स खेलते और कराओके गाते खत्म हुआ। फिर उन्होंने मजे लेते हुए कहा, “बर्थडे बॉय हमेशा जीतने के लिए फेमस है। लगता है उसके पास कोई स्पेशल जोकर है, भले ही वो उसके हाथ में न हो!” ये कैप्शन पढ़कर फैंस LOL कर रहे हैं।
फैंस का प्यार बरसा, कमेंट्स में ढेर सारी तारीफ
इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारी बर्थडे विशेस और लव भरे कमेंट्स किए। कमेंट बॉक्स में हार्ट और फायर इमोजी की भरमार है। एक फैन ने लिखा, “मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी!” दूसरे ने कहा, “पावरफुल कपल!” तीसरे ने बोला, “बेस्ट कपल एवर!” सबकी नजरें इस क्यूट कपल पर टिकी हुई हैं।
अक्षय का 58वां बर्थडे, बॉलीवुड ने दी बधाई
बता दें, मंगलवार को अक्षय कुमार ने अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई स्टार्स, फ्रेंड्स और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अक्षय हमेशा की तरह फिट और एनर्जेटिक दिखे।
अक्षय-ट्विंकल की लव स्टोरी, पहली नजर का प्यार
अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय को ट्विंकल से पहली नजर में ही प्यार हो गया। फिर अक्षय ने उन्हें प्रपोज कर दिया। दोनों ने डेटिंग शुरू की और 17 जनवरी 2001 को शादी कर ली। आज भी उनका रिश्ता वैसा ही मजबूत और मस्ती भरा है, जो फैंस को इंस्पायर करता है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।