27.1 C
New Delhi
Saturday, September 13, 2025

सोने में फिर लौटी तेजी, चांदी की कीमत ऑल-टाइम हाई पर पहुंची

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली। शुक्रवार को सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट सोना अब 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोने का दाम गुरुवार के मुकाबले 610 रुपये चढ़ गया। चांदी में तो 3,509 रुपये का उछाल आया!

घरेलू बाजार में सोने के दामों का अपडेट

सोने की कीमत आज की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव 1,09,707 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। ये गुरुवार के 1,09,097 रुपये से काफी ऊपर है। अगर आप 22 कैरेट सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब ये 1,00,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा है। पहले ये 99,933 रुपये था। 18 कैरेट वालों के लिए भी अच्छी खबर – 82,280 रुपये प्रति 10 ग्राम, जो पहले 81,823 रुपये था।

IBJA रोजाना सुबह और शाम बुलियन मार्केट रेट्स अपडेट करता है। ये तेजी निवेशकों को खुश कर रही है, लेकिन खरीदने से पहले थोड़ा इंतजार करें। बाजार के उतार-चढ़ाव को समझना जरूरी है। ज्वेलर्स का कहना है कि फेस्टिवल सीजन नजदीक है, तो डिमांड बढ़ने से कीमतें और ऊपर जा सकती हैं।

चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, कीमत पहुंची आसमान पर

चांदी की कीमत में तेजी ने सबको चौंका दिया। अब ये 1,28,008 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। ये ऑल-टाइम हाई के बिल्कुल करीब है। गुरुवार को ये 3,509 रुपये कम थी। चांदी हमेशा सोने की छाया में रहती है, लेकिन आज ये स्टार बन गई। निवेशक अब सिल्वर प्राइस ट्रेंड पर नजर रख रहे हैं। अगर आप ज्वेलरी या इंडस्ट्रियल यूज के लिए सोच रहे हैं, तो ये मौका हो सकता है। लेकिन याद रखें, बाजार की हवा बदलती रहती है।

वायदा बाजार में भी चमक बरकरार

MCX गोल्ड प्राइस की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का 3 अक्टूबर 2025 कॉन्ट्रैक्ट 0.40 फीसदी बढ़कर 1,09,419 रुपये पर बंद हुआ। चांदी का 5 दिसंबर 2025 कॉन्ट्रैक्ट 1.51 फीसदी चढ़कर 1,28,855 रुपये पर पहुंचा। ये आंकड़े बताते हैं कि कमोडिटी मार्केट में तेजी का सिलसिला जारी है। ट्रेडर्स के लिए ये अच्छा सिग्नल है, लेकिन रिस्क भी साथ है। छोटे निवेशक सलाह लें, बिना प्लानिंग के न कूदें।

ग्लोबल मार्केट की स्थिति, सोना-चांदी चमक रहे

दुनिया भर में भी गोल्ड प्राइस टुडे ऊपर चढ़ा है। कॉमेक्स पर सोना 0.48 फीसदी बढ़कर 3,691 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी ने 1.78 फीसदी का जबरदस्त जंप लगाया और 42.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। ये वैश्विक ट्रेंड भारतीय बाजार को प्रभावित कर रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से कीमतें सपोर्ट मिल रही हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टैरिफ और डी-डॉलरीकरण जैसे फैक्टर भी इसमें भूमिका निभा रहे हैं।

एलकेपी कमोडिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया, “सोने की रैली जारी है। फेड की कटौती की संभावना मजबूत है। ओवरबॉट स्थिति के बावजूद, थीम्स सपोर्ट दे रही हैं।” उनका अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोना 1.07 लाख से 1.12 लाख रुपये के बीच घूमेगा। ये सिल्वर मार्केट अपडेट निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह देता है।

कुल मिलाकर, सोने चांदी के भाव में ये तेजी फेस्टिवल और ग्लोबल फैक्टर्स से जुड़ी लग रही है। अगर आप खरीदारी या निवेश प्लान कर रहे हैं, तो लेटेस्ट बुलियन रेट्स चेक करें। बाजार की ये चमक लंबे समय तक टिकी रहे, ये देखना दिलचस्प होगा।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

Previous article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles