ढाका, 15 सितंबर : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुस्टिया जिले के मीरपुर इलाके में एक हिंदू मंदिर पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने मंदिर के अंदर देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया और सुरक्षा कैमरा व मेमोरी कार्ड चुरा लिया। यह घटना दुर्गा पूजा के ठीक पहले हुई, जो हिंदू अल्पसंख्यकों का सबसे बड़ा त्योहार है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला रविवार रात को स्वरूपदाह पल्पारा श्री श्री राखा काली मंदिर में हुआ।
मंदिर अध्यक्ष ने बताया- बिजली गुल होने का फायदा उठाया
मंदिर समिति के अध्यक्ष अमरेश घोष ने बताया कि बदमाशों ने कार्तिक और सरस्वती देवताओं की मूर्तियों के सिर और हाथ तोड़ दिए। उन्होंने कहा, “उस वक्त इलाके में बिजली कट रही थी और हल्की बारिश भी हो रही थी। इसी मौके का फायदा उठाकर उन्होंने ये कृत्य किया। भले ही हम रोजाना टिन शेड वाले इस अस्थायी मंदिर की रखवाली करते हैं, लेकिन लोड शेडिंग के दौरान नुकसान हो गया।”
यह मंदिर पिछले तीन साल से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है। पूर्व सचिव बाडल कुमार डे ने चिंता जताई, “दुर्गा पूजा से पहले यह घटना हमें डरा रही है। हम सब डर के साए में जी रहे हैं।”
पुलिस ने की जांच की पुष्टि, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं
मीरपुर थाने के प्रभारी मॉमिनुल इस्लाम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें खबर मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए। जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट देंगे।” फिलहाल, बदमाशों की तलाश जारी है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यूनुस सरकार के आने के बाद बढ़े हिंदू मंदिरों पर हमले
यह घटना बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमलों की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से (अगस्त 2024) हिंदू अल्पसंख्यकों पर अटैक बढ़ गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद देश में हिंसा और कानून-व्यवस्था की कमी का माहौल है। अंतरिम सरकार पर रेडिकल इस्लामिक गुटों को संरक्षण देने का भी आरोप लग रहा है।
पिछले हफ्ते, अवामी लीग ने अंतरिम सरकार के होम एडवाइजर जहांगिर आलम चौधरी की बयानबाजी की कड़ी निंदा की। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों को “शराब और ड्रग्स की महफिल” कहा था, जो दुर्गा पूजा से ठीक पहले हुआ। अवामी लीग ने इसे “बांग्लादेश की स्वतंत्रता संग्राम की भावना को तोड़ने वाला” बताया और कहा कि यह धार्मिक नफरत भड़काने की कोशिश है।
हिंदू समुदाय अब दुर्गा पूजा को लेकर चिंतित है। क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी? यह सवाल अब हर तरफ उठ रहा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

