नई दिल्ली, 3 अक्टूबर 2025 Railway News: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मानेसर स्थित गति शक्ति टर्मिनल (जीसीटी) से पहला ऑटोमोबाइल रेक भेजा, जो आज 3 अक्टूबर 2025 को कश्मीर घाटी के अनंतनाग गुड्स शेड पहुँच गया। यह उपलब्धि भारतीय रेलवे की कश्मीर घाटी को बेहतर रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मारुति सुजुकी की गाड़ियों का परिवहन (Railway News)
यह ऑटो रेक 1 अक्टूबर 2025 को मानेसर के जीसीटी प्लांट से रवाना हुआ था, जिसमें मारुति सुजुकी की 116 से अधिक लोकप्रिय गाड़ियाँ जैसे ब्रेज़ा, डिज़ायर, वैगन आर और एस-प्रेसो शामिल थीं। यह ट्रेन लगभग 850 किलोमीटर का सफर तय करके जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग रेलवे टर्मिनल पर पहुँची। इस दौरान ट्रेन विश्व प्रसिद्ध चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे आर्च ब्रिज से होकर गुज़री, जो अपने आप में एक शानदार नज़ारा था।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक की भूमिका
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना ने कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। इस रेल लिंक ने न केवल क्षेत्रीय संपर्क को मज़बूत किया है, बल्कि माल परिवहन की दक्षता को बढ़ाया है और सड़क यातायात की भीड़ को भी कम किया है। इस परियोजना ने कश्मीर में लॉजिस्टिक्स और व्यापार को नया आयाम दिया है।
कश्मीर घाटी में माल परिवहन के आँकड़े (Railway News)
30 सितंबर 2025 तक के आँकड़ों के अनुसार, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के ज़रिए कश्मीर घाटी से/के लिए निम्नलिखित सामानों का परिवहन किया गया है:
सेब: 12,400.9 टन
सीमेंट: 48,387 टन
प्लास्टिक सामान: 1,341 टन
इस्पात: 716.1 टन
ये आँकड़े दर्शाते हैं कि रेलवे ने कश्मीर के व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कश्मीर के लिए आर्थिक और सामाजिक लाभ (Railway News)
इस ऑटोमोबाइल रेक का अनंतनाग पहुँचना भारतीय रेलवे की उस पहल का हिस्सा है, जो कश्मीर घाटी को विश्वसनीय रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए काम कर रही है। यह कदम कश्मीर में औद्योगिक और वाणिज्यिक लॉजिस्टिक्स के लिए नए रास्ते खोलेगा। सड़क परिवहन पर निर्भरता कम होने से आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता में सुधार होगा, जिससे कश्मीर के लोगों के जीवन स्तर में बेहतरी आएगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
यह पहल न केवल कश्मीर घाटी में माल परिवहन को आसान बनाएगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों को भी नए अवसर प्रदान करेगी। भारतीय रेलवे की यह उपलब्धि कश्मीर के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी और क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों के साथ और मज़बूती से जोड़ेगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।