चंडीगढ़ /मीरा शर्मा: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू (Congress leader Navjot Kaur Sidhu) द्वारा यह कहना कि पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी 500 करोड़ रुपये में मिलती है, कांग्रेस की धनबल वाली राजनीति को खुलकर सामने लाता है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू इसलिए मुख्यमंत्री नहीं बन पा रहे क्योंकि वह इतनी रकम नहीं दे सकते, यह बयान कांग्रेस की असलियत दिखाता है।
चुग ने कहा कि जब एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की पत्नी खुद कह रही है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पैसों से तय होती है तो इससे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की नैतिक स्थिति पूरी तरह गिर चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब की राजनीति को लोकतंत्र के बजाय पैसों की नीलामी में बदल दिया है।
चुग ने कहा कि नवजोत कौर ने यह भी बताया कि पंजाब में कांग्रेस के पाँच नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे साफ है कि कांग्रेस अंदरूनी कलह का शिकार है और पार्टी पूरी तरह बिखर चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब की समस्याओं की जगह कांग्रेस नेता केवल कुर्सी और सत्ता को लेकर लड़ रहे हैं।
चुग ने कहा कि यह हालत राहुल गांधी की अस्थिर और अस्पष्ट नेतृत्व शैली का नतीजा है, जहाँ पार्टी को स्पष्ट दिशा नहीं मिल पाती और अलग-अलग समूह अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के हिसाब से चलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व की न कमी है, न दृष्टि, इसलिए पंजाब में राजनीति केवल आपसी खींचतान और कुर्सी की होड़ तक सीमित हो गई है।
चुग ने कहा कि पंजाब को साफ और जिम्मेदार राजनीति चाहिए, न कि ऐसी पार्टी जो राज्य को कुर्सी की बोली का बाजार बना दे। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस ने आंतरिक झगड़ों और भ्रष्ट राजनीति से राज्य का नुकसान किया है और अब जनता ऐसी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

