न्यू चंडीगढ़, 11 दिसंबर (WomenExpress)। मुल्लांपुर स्थित महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर शानदार वापसी की और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शुरुआत में क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने 4.1 ओवर में 38 रन जोड़े। हेंड्रिक्स सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद डी कॉक ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ मिलकर पारी को गति दी और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 83 रन जोड़ दिए। मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डी कॉक ने 46 गेंदों पर 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
16.1 ओवर तक अफ्रीकी टीम 160/4 पर थी, जिसके बाद डोनोवन फेरीरा (नाबाद 30) और डेविड मिलर (नाबाद 20) ने सिर्फ 23 गेंदों में 53 रन जोड़कर स्कोर को विशाल बना दिया।
भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए और अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। वहीं अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में 13 गेंदें फेंककर एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना लिया, जिसमें वह अफगानिस्तान के नवीन उल हक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। 67 के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े।
पंड्या 20 रन बनाकर आउट हुए। फिर तिलक ने जितेश शर्मा के साथ 39 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। जितेश 27 रन पर आउट हुए, जबकि तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों के साथ 62 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से ओटनील बार्टमैन घातक साबित हुए। उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और लुथो सिपामला ने 2-2 विकेट हासिल किए।
भारत ने कटक में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया था। सीरीज का तीसरा मैच अब 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

