31.2 C
New Delhi
Monday, October 13, 2025

अब 24 घंटे खुलेगी आजादपुर मंडी, फल व सब्जियों की नहीं होगी कमी

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

– सुबह 6 से रात 10 बजे तक फल और सब्जियों की होगी बिक्री
— रात 10 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक माॅल वाहन ट्रकों के प्रवेश की होगी अनुमति-
– प्रभारी अधिकारी करेंगे निगरानी, दो सीसीटीवी कैमरे भी लगे
— सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर लाइसेंस होगा रद्द

अदिति सिंह
नई दिल्ली / टीम डिजिटल : दिल्ली सरकार ने लाॅक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए आजादपुर मंडी को अब 24 घंटे खोलने का फैसला लिया है। दिल्ली के डेवलपमेंट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में फल और सब्जियों के दाम बढ़ने की शिकायत के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह 6 से रात 10 बजे तक फल व सब्जियों की बिक्री की जा सकेगी, जबकि रात 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक माॅल लेकर आने वाले ट्रकों को मंडी में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। मंडी में कूपन के जरिए 4-4 घंटे पर एक-एक हजार लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। इसकी निगरानी के लिए के अधिकारियों की नियुक्ति के साथ दो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिस फड़ (आढ़त) पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

दिल्ली के डेवलपमेंट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर आजादपुर मंडी में पूरे देश से किसान फल और सब्जियां लाते हैं। दिल्ली में लाॅक डाउन लागू होने के बाद मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी) को लेकर दिक्कत पैदा हुई थी। उसके लिए मंडी में सब्जी और फल बिक्री की व्यवस्था में बदलाव किया गया था। इसके तहत मंडी मे आॅड-ईवन व्यवस्था लागू की गई थी। साथ ही सब्जियों व फल की आवक कम की गई थी। इस व्यवस्था से हम मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने में सफल हो गए थे। लेकिन अब मंडी में दो समस्याए पैदा हो गई थी। पहला, दिल्ली के कई इलाकों से जानकारी मिली कि फल और सब्जी के दाम बढ़ गए।

- Advertisement -

दूसरा, देश भर के किसान, जो आजादपुर मंडी में फल और सब्जी लाकर बेचते हैं, उनको भी दिक्कतें आ रही थीं और उनके माल की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू रखा जाए, फल व सब्जी के दाम न बढे और किसानों को भी कोई परेशानी न हो, उसको ध्यान में रखते हुए अब यह फैसला लिया गया है कि कल (21 अप्रैल) से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुला करेगी।

मंडी को 24 घंटे खोलने का फैसला

मंडी को 24 घंटे खोलने का फैसला लिया गया है। उसके लिए तीन तरह की व्यवस्था को लागू किया गया है। दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता है कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन हो। इसके लिए मंडी में सुबह 6 से रात 10 बजे तक फलों और सब्जियों की बिक्री करने की छूट दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसे ध्यान में रखते हुए हमने इसको 4 खंडों में बांटा है। अब आजादपुर मंडी में 4-4 घंटे पर केवल एक-एक हजार लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

मंडी में प्रवेश के लिए कूपन जारी किया जाएगा। इससे पहले एक ही समय में मंडी में लोगों की भीड़ जमा हो रही थी। लेकिन नई व्यवस्था से अब थोडे-थोड़े लोग सुबह से लेकर रात 10 बजे तक खरीदारी कर सकेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा।

मंडी में रात 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक सिर्फ ट्रकों का प्रवेश होगा

डेवलमेंट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आजादपुर मंडी में रात 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक सिर्फ ट्रकों का प्रवेश होगा, ताकि वहां माॅल आ सके और उस दौरान भी भीड़ को अलग-थलग किया जा सके। इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी कर ली गई है। मंडी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है। मंडी में करीब 600 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। साथ ही 900 सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा कई अधिकृति अधिकारियों की भी मंडी में तैनाती की जा रही है। एक अधिकारी को मंडी में निगरानी प्रभारी बनाया गया है, ताकि वह अधिकारी 24 घंटे सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी कर सके और नई व्यवस्था को सफलता पूर्वक लागू किया जा सके।

मंडी में एक फड़ (आढ़त या दुकान) पर सामान की बिक्री होगी

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज आजादपुर मंडी में व्यापारियों के साथ बैठक भी की गई। उनको यह चेतावनी दी गई है कि आपको हम सभी सुविधाएं दे रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को सख्ती के साथ करनी पड़ेगी। मंडी में एक फड़ (आढ़त या दुकान) पर सामान की बिक्री होगी और दूसरा खाली रहेगा। यदि किसी के भी फड़ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता पाया जाएगा, तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उसके लिए दिल्ली सरकार ने अभी दो सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सब्जी और फल मंडी में लगातार रिकाॅर्डिंग की जाएगी। ताकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं हो रहा है, उसे देखा जा सके। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, वहां पर बार-बार सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों की घोषणा करने की व्यवस्था भी लागू करने जा रहे हैं।

लगातार लाउड स्पीकर से घोषणा की जाएगी

पूरी मंडी में लगातार लाउड स्पीकर से घोषणा की जाएगी, ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दिल्ली में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जो लाॅक डाउन है, उससे किसानों और ग्राहकों को असुविधा न हो और दिल्ली के अंदर कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई चल रही है, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

-Advertisement-

Latest Articles