25.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025

अब लोकल से ग्लोबल थीम पर सजेगा ‘हुनर हाट ‘

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

–सितम्बर की नई तारीख घोषित, दिखेगा नया अंदाज
–कोविड एवं लॉकडाउन के चलते 5 महीने रुका
–इस बार ‘जान भी जहान भी पवेलियन होगा
–पैनिक नहीं प्रीकॉशन की थीम पर जागरूकता देने की तैयारी
–कोविड से लडऩे के लिए रहेगी पूरी तैयारी, दिखेगी झलक

(अदिति सिंह)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : कोविड-19 की चुनौतियों के चलते लगभग 5 महीनों के बाद दस्तकारों-शिल्पकारों का सशक्तिकरण एक्सचेंज, हुनर हाट सितम्बर से लोकल से ग्लोबल थीम एवं पहले से ज्यादा दस्तकारों की भागीदारी के साथ पुन: शुरू होने जा रहा है।
देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका-मार्किट देने वाला हुनर हाट स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का प्रामाणिक ब्रांड बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल सामानों को बढ़ावा देने के आह्वान के अनुसार ही सबकुछ देखने को मिलेगा।

अब लोकल से ग्लोबल थीम पर सजेगा 'हुनर हाट '
अब सितम्बर 2020 से जब हुनर हाट सजेगा तो उसमें कोरोना की झलक भी देखने के मिलेगी। हाट में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन, मास्क आदि की विशेष व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जान भी जहान भी पवेलियन होगा, जहाँ लोगों को पैनिक नहीं प्रीकॉशन की थीम पर जागरूकता पैदा करने वाली जानकारी भी दी जायेगी। पुन: शुरू होने जा रहे हुनर हाट से देश के लाखों स्वदेशी विरासत के उस्ताद दस्तकारों, शिल्पकारों में उत्साह और ख़ुशी का माहौल बन गया है।

इसे भी पढें...UP: गांव की महिलाओं के लिए खुला अनोखा बैंक, घर-घर जाएगा

कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मिले समय का सदुपयोग कर दस्तकारों, कारीगरों ने अगले हुनर हाट की उम्मीद में बड़ी तादाद में अपने हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी सामग्री को तैयार किया है,जिसे ये दस्तकार, कारीगर अगले हुनर हाट में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए लाएंगे।

28 बड़े शहरों में सजेगा हुनर हाट, प्लेटफार्म तैयार

हुनर हाट का आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से किया जाता है। अभी तक देश के विभिन्न भागों में दो दर्जन से अधिक हुनर हाट का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लाखों दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार-रोजगार के अवसर मिले हैं। आने वाले दिनों में चंडीगढ़, दिल्ली, प्रयागराज, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, नागपुर, रायपुर, पुडुचेर्री, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुबनेश्वर, अजमेर, अहमदाबाद, इंदौर, रांची, लखनऊ आदि स्थानों पर हुनर हाट का आयोजन किया जायेगा।

स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का प्रामाणिक ब्रांड बना

अब लोकल से ग्लोबल थीम पर सजेगा 'हुनर हाट '

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले हुनर हाट के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं। देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका-मार्किट देने वाला हुनर हाट स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का प्रामाणिक ब्रांड बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हुनर हाट में शामिल हो चुके हैं और उन्होंने जमकर इसकी तारीफ की है।

हुनर हाट का डिजिटल और ऑनलाइन प्रदर्शन भी होगा

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक इस बार के हुनर हाट का डिजिटल और ऑनलाइन प्रदर्शन भी होगा। साथ ही लोगों को हुनर हाट में प्रदर्शित सामान को ऑनलाइन खरीदने की भी सुविधा दी जा रही है। हुनर हाट के दस्तकारों और उनके स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों को जेम (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) में रजिस्टर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा विभिन्न निर्यात कौंसिल्स दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मार्किट मुहैया कराने हेतु रूचि दिखा रही हैं, जिससे इन दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को बड़े पैमाने पर अंतर्राष्ट्रीय मार्किट मिल सकेगा।

1 COMMENT

  1. भारत सरकार के बहुत अच्छी पहल है इससे गांव और कस्बे के हुनर कारों का प्रोडक्ट देश और दुनिया में जलवा भी करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles