30.6 C
New Delhi
Monday, August 4, 2025

विश्व स्तर का बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, दिखेगी राम मंदिर की झलक

–भारतीय रेलवे का अनूठा स्टेशन होगा अयोध्या, तैयारियां शुरू
-104.77 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का बदलेगा स्वरूप
–यात्रियों के लिए बनेगा आधुनिक विश्रामनालय, डोरमेट्री भी
–नये प्लेटफार्म, बिल्डिंग, फुट ओवर ब्रिज, फूड प्लाजा बनेगा
–स्टेशन पर पर्यटक केंद्र,टैक्सी बूथ,शिशु विहार,वीआईपी लाउंज,सभागार भी होगा

(खुशबू पाण्डेय)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : भारतीय रेलवे पौराणिक एवं आध्यात्मिक नगरी अयोध्या के मुख्य रेलवे स्टेशन की कायाकल्प करने जा रहा है। करीब 104.77 करोड़ रुपये की लागत से पूरे रेलवे स्टेशन के संरचनात्मक स्वरूप को बदला जाएगा। इसमें यात्री सुविधाअेां, स्वच्छता, सौंदर्य तथा सभी जरूरी सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता के मानकों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। श्रीराम मंदिर बनने के बाद देश और दुनिया से यहां रोजाना लाखों श्रद्वालु आने लगेंगे, इसके मद्देनजर तैयारियां भी रेलवे उसी हिसाब से करने जा रहा है।

विश्व स्तर का बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, दिखेगी राम मंदिर की झलकअयोध्या स्टेशन की नवीनतम एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसस्सजित भवन बनाया जा रहा है। इस स्टेशन भवन का निर्माण रेलवे की राइट्स द्वारा किया जा रहा है। इन सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन के आंतरिक एवं बाह्य परिसर का नवीनीकरण करते हुए स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में बढोतरी की जा रही है। टिकट काउंटर की संख्या, प्रतीक्षालय सुविधा,वातानुकूलित 03 विश्रामालय, 17 बेड वाली पुरुष डॉरमेट्री प्रसाधन सहित और 10 बेड वाली महिला डोरमेट्री प्रसाधन सहित बनाया जा रहा है।

इसे भी पढें…अब ‘लोकल’ वेंडरों से भारतीय रेलवे में की जाएगी खरीददारी

इसके अलावा एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज,फूड प्लाजा, दुकानें,अतिरिक्त शौचालय सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। स्टेशन पर पर्यटक केंद्र,टैक्सी बूथ,शिशु विहार,वीआईपी लाउंज,सभागार तथा विशिष्ट अतिथि गृह समेत सभी सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है।

विश्व स्तर का बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन : राजीव चौधरी

विश्व स्तर का बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, दिखेगी राम मंदिर की झलकउत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के मुताबिक अयोध्या रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य दो चरणों में होगा, प्रथम चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1 व 2/3 में विकास कार्य, वर्तमान सरकुलेटिंग एरिया का विकास व होल्डिंग एरिया का विकास तथा दूसरे चरण में नए स्टेशन भवन का निर्माण व अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य किया जाएगा। चौधरी के मुताबिक भगवान राम की पावस चरणधूलि से सुशोभित अयोध्या की पवित्र नगरी का अलौकिक महत्त्व है। भविष्य में इस नगरी की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण करते हुए एक नवीन स्वरूप दिया जाएगा। महाप्रबंधक के मुताबिक आने वाले समय में सम्पूर्ण विश्व को आकृष्ट करते हुए इस स्टेशन पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को उच्च मानकों से सुसज्जित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles