16.1 C
New Delhi
Friday, November 28, 2025

अमित शाह गृहमंत्री, राजनाथ रक्षा एवं निर्मला बनीं वित्त मंत्री

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

-जल शक्ति नया मंत्रालय, इसका जिम्मा जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को
– विदेश सचिव रहे एस जयशंकर विदेश मंत्री बने, पीयूष गोयल रेल मंत्री बने रहेंगे
– कैबिनेट में नंबर-3 मंत्री नितिन गडकरी को सड़क परिवहन, राजमार्ग; नरेंद्र सिंह तोमर कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री बने
-स्मृति ईरानी को इस बार कपड़ा मंत्रालय के साथ महिला और बाल विकास मंत्रालय का प्रभार

NEW DELHI. लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के शिल्पकार एवं कद्दावर नेता अमित शाह देश के नए गृह मंत्री बनाए गए । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार में शुक्रवार को राजनाथ को रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त और पूर्व नौकरशाह एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी दी । नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार में राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे जबकि निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थीं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले तथा बिना आवंटित विभाग रहेंगे । मंत्रिपरिषद में ‘चार बड़े मंत्रालय में निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय एवं कंपनी मामलों के मंत्रालय का प्रभार दिया गया है ।

अमित शाह गृहमंत्री, राजनाथ रक्षा एवं निर्मला बनीं वित्त मंत्री

वहीं चौंकाने वाले पहल के तहत पूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं। सीतारमण और जयशंकर दोनों ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है । इसके साथ ही शाह और जयशंकर दोनों प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति में नये चेहरे के तौर पर शामिल हो रहे हैं । इससे पहले, मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अरूण जेटली वित्त मंत्री थे, हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के आधार पर मंत्रिपरिषद में शामिल होने से मना कर दिया था । सुषमा स्वराज मोदी नीत पहली सरकार में विदेश मंत्री थी हालांकि इस बार उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के आधार पर लोकसभा चुनाव लडऩे से मना कर दिया था ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित करने वाली अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय मिला । पीयूष गोयल फिर से रेल मंत्री बनाये गए हैं । राष्ट्रपति भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिया गया है। नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बने रहेंगे और इसी प्रकार धर्मेन्द्र प्रधान के पास पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्रालय बना रहेगा । गजेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत को नये जल शक्ति मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। राम विलास पासवान उपभोक्ता मामलों के मंत्री बने रहेंगे ।

नरेन्द्र तोमर नये कृषि मंत्री होंगे, उनके पास ग्रामीण विकास मंत्रालय भी रहेगा । डा. हर्षवद्र्धन को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय दिया गया है। रविशंकर प्रसाद दूरसंचार के अलावा विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री होंगे जबकि रमेश पोखरियाल निशंक नये मानव संसाधन विकास मंत्री बनाये गए हैं। डी वी सदानंद गौड़ा रसायन एवं उर्वरक मंत्री तथा अर्जुन मुंडा आदिवासी मामलों के मंत्री बनाये गए हैं । हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनी रहेंगी। थावर चंद गहलोत को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया है ।

प्रह्लाद जोशी संसदीय मामलों के मंत्री होंगे तथा कोयला एवं खनन मंत्रालय भी संभालेंगे। महेन्द्र नाथ पांडे को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा गिरिराज ङ्क्षसह को पशुपालल, डेयरी तथा मत्स्य मंत्रालय दिया गया है । मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

संतोष कुमार गंगवार श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, राव इंद्रजीत सिंह सांख्यिकी एवं कार्यक्रम अनुपालन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, श्रीपद यशो नाइक को आयुर्वेद, योग एवं रक्षा राज्य मंत्री स्वतत्र प्रभार, जितेन्द्र सिंह को प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, किरण रिजिजू को युवा एवं खेल मामलों के मंत्री का स्वतंत्र प्रभार, प्रह्लाद पटेल को संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, आर के सिंह ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, हरदीप सिंह पुरी को आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार तथा मनसुख मंडाविया को पोत परिवहन तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी ।

उनके साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, नौ राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 24 अन्य ने राज्य मंत्रियों के रूप में शपथ ली थी। नयी मोदी सरकार में फग्गन सिंह कुलस्ते को इस्पात राज्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल को संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया है। जनरल वी के सिंह :सेवानिवृत: को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, किशन पाल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, राव साहब दानवे को उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, जी किशन रेड्डी को गृह राज्य मंत्री, पुरूषोत्तम रूपाला को कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, रामदास आठवले को सामाजिक न्याय एवं अधिकारित राज्य मंत्री बनाया गया है ।

निरंजन ज्योति को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, बाबुल सुप्रियो को पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, संजीव कुमार बालियान को पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री, संजय धोत्रे को मानव संसाधन विकास एवं संचार राज्य मंत्री बनाया गया है । अनुराग सिंह ठाकुर को वित्त एवं कंपनी मामलों के राज्य मंत्री, सुरेश अंगडी को रेल राज्य मंत्री, नित्यानंद राय को गृह राज्य मंत्री, रतन लाल कटारिया को जल शक्ति राज्य मंत्री, रेणुका सिंह सरूता को आदिवासी मामलों की राज्य मंत्री तथा वी मुरलीधरन को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया है ।

सोम प्रकाश को वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, रामेशवर तेली को खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री, प्रताप चंद्र सारंगी को लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यम राज्य मंत्री, कैलाश चौधरी को कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा देबश्री चौधरी को महिला एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles