27 C
New Delhi
Tuesday, July 22, 2025

देश की अखंडता को धूमिल करना चाहते हैं खालिस्तानी पन्नू और निज्जर

नई दिल्ली /टीम डिजिटल :  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि हाल ही में एनआईए द्वारा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और परमजीत सिंह निज्जर की पंजाब में संपत्ति कुर्क करने की कारवाही यह दर्शाती है की इन आतंकियों के मनसूबे केवल देश की अखंडता को धूमिल करना चाहते हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू और परमजीत सिंह निज्जर अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में पनाह लिए बैठे ये आतंकी पाकिस्तान से फंडेड अपना खालिस्तानी संगठन चलाते हैं और सिख्स फॉर जस्टिस जैसी संस्थाओं की आड़ में पंजाब में अमन शांति खराब करना चाहते हैं।

युवा इनके झांसों में ना आगे और ऐसे देशविरोधी प्रलोभनों से दूर रहें : ग्रेवाल

पिछले दिनों इन्ही के झांसे में आ कर पंजाब के मोगा जिले में खालिस्तानी झंडा फहराने वाले दो खालिस्तानी समर्थकों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। पंजाब के बेरोजगार युवाओं को ये आतंकी अपना टारगेट बनाते हैं और कुछ पैसों के लालच में देश के युवा इनके चंगुल में फंस जाते हैं। एनआईए द्वारा इनकी संपत्ति की कुर्की की कारवाही पंजाब और देश के युवाओं को यह सन्देश देती है की युवा इनके झांसों में ना आये और ऐसे देशविरोधी प्रलोभनों से दूर रहें। ग्रेवाल ने कहा कि आतंकवाद का सफाया बिल्कुल करके रहेंगे उन्होंने कहा जम्मू और कश्मीर पंजाब के कुछ आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, हरकत उल मुजाहिदीन, हिज्बुल मुजाहिदीन, दीनदार अंजुमन, जैश ए मोहम्मद, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, अलकायदा हिंदुस्तान, अल बदर, जमात उल मुजाहिदीन स्टूडेंट इस्लामिक मोमेंट हिंदुस्तान, जमात उल मुजाहिदीन हिंदुस्तान, जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट, ऑल उबर मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन भी इकट्ठे होकर पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles