FASTag Annual Pass : 200 ट्रिप्स पूरी होने पर Rajmargyatra ऐप से आसानी से री-एक्टिवेट करें। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए FASTag Annual Pass की शुरुआत की है। यह पास ₹3000 में उपलब्ध है, जो प्राइवेट वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए एक साल या अधिकतम 200 टोल ट्रिप्स तक बिना अतिरिक्त शुल्क के सफर की सुविधा देता है। पास 15 अगस्त 2025 से लागू हुआ है और Rajmargyatra ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट से एक्टिवेट किया जा सकता है।
FASTag Annual Pass क्या है और इसका उद्देश्य
NHAI ने हाईवे पर सफर करने वाले लोगों की सुविधा के लिए FASTag Annual Pass लॉन्च किया। यह पास प्राइवेट नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए है, जैसे पर्सनल कार, जीप या वैन। पास की कीमत ₹3000 है, जिसमें एक साल की वैलिडिटी या 200 टोल क्रॉसिंग (ट्रिप्स) तक टोल फ्री सफर मिलता है – जो भी पहले पूरा हो। इसका मुख्य उद्देश्य टोल प्लाजा पर लंबी कतारें कम करना और कैशलेस, तेज यात्रा सुनिश्चित करना है। पास केवल नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर लागू होता है।
200 ट्रिप्स पूरी होने पर क्या करें
अगर आपका पास एक साल पूरा होने से पहले ही 200 ट्रिप्स पूरी कर लेता है, तो FASTag ऑटोमैटिकली रेगुलर FASTag मोड में चला जाता है और सामान्य टोल चार्ज कटने लगते हैं। ऐसे में पास को दोबारा एक्टिवेट (री-एक्टिवेट) करना पड़ता है। NHAI के अनुसार, Rajmargyatra ऐप या NHAI वेबसाइट से आसानी से रिन्यू किया जा सकता है। रिन्यू करने पर फिर से ₹3000 का पेमेंट करके एक साल या 200 ट्रिप्स की नई वैलिडिटी मिल जाती है। यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है और पास दो घंटे के अंदर एक्टिव हो जाता है।
री-एक्टिवेशन का आसान तरीका
- Rajmargyatra ऐप खोलें।
- लॉगिन करें और ‘Add Pass’ या ‘Annual Pass’ विकल्प चुनें।
- अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और FASTag डिटेल्स भरें।
- वेरिफिकेशन के बाद ₹3000 का पेमेंट (UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से) करें।
- पेमेंट कन्फर्म होने पर पास एक्टिव हो जाएगा।
पास की स्टेटस ऐप में चेक कर सकते हैं। अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन 1033 पर कॉल करें या annualpass@ihmcl.com पर ईमेल करें।
अगर 200 ट्रिप्स पूरी न हों तो
एक साल की वैलिडिटी पूरी होने पर बाकी बची ट्रिप्स कैरी फॉरवर्ड नहीं होतीं। वे ऑटोमैटिकली खत्म हो जाती हैं। अगले साल के लिए नया पास खरीदना होगा। पास में कोई ऑटो-रिन्यूअल नहीं है, इसलिए यूजर को खुद रिन्यू करना पड़ता है।
FASTag Annual Pass के मुख्य फायदे
- टोल प्लाजा पर तेज सफर, कम वेटिंग टाइम।
- फिक्स्ड कॉस्ट ₹3000 में 200 ट्रिप्स या एक साल तक टोल फ्री।
- घर बैठे ऑनलाइन खरीद और एक्टिवेशन।
- केवल प्राइवेट वाहनों के लिए, कमर्शियल वाहन नहीं।
- पास वैलिड FASTag पर ही एक्टिव होता है, नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं।
यह पास फ्रीक्वेंट हाईवे यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि इससे टोल चार्जेस पर अच्छी बचत होती है। ज्यादा जानकारी के लिए Rajmargyatra ऐप या nhai.gov.in पर विजिट करें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

