गाजियाबाद /भूपेंद्र तालान। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बुधवार को सख्त निर्णय लेते हुए सरकारी कार्यालयों में अनाधिकृत व्यक्तियों के घूमने और सक्रिय दलालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जनपद में विभिन्न कार्यालयों जैसे संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (RTO),विकास भवन,तहसीलों,कलेक्ट्रेट परिसर,नगर निगम, चिकित्सा विभाग,शिक्षा विभाग,अग्नि शमन विभाग एवं अन्य कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस,दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन,छात्रवृत्ति,आय-जाति,निवास प्रमाण पत्रों,शस्त्र लाइसेंस,राशन कार्ड,आबकारी लाइसेंस,फूड एवं ड्रग लाइसेंस,मनोरंजन लाइसेंस, खनन लाइसेंस,अग्नि सुरक्षा लाइसेंस,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र,पीसीपीएनडीटी संबंधी लाइसेंस आदि कार्यों को कराने के लिए अनाधिकृत व्यक्ति व दलाल सक्रिय हैं।
—जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का हुक्म, दर्ज कराई जाए एफआईआर
—डीएम ने सभी निवासियों एवं आमजन से की अपील, दलालों के चंगुल में न फसे
—अनाधिकृत रूप से किसी व्यक्ति द्वारा मांगी जा रही अवैध धन की मांग की पूर्ति न करें।
—जिलाधिकारी ने भी माना है कि दलात व अनाधिकृत व्यक्ति सरकारी कार्यालयों में उगाही कर रहे हैं।
इन लोगों द्वारा आम जनमानस आवेदकों को झूठा आश्वासन देकर उपरोक्त कार्य शीघ्र कराए जाने के लिए अनाधिकृत रूप से अवैध धन की मांग की जाती है,जिस कारण आमजन के समक्ष सरकारी कार्यालयों की छवि धूमिल होती है। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों द्वारा उनके कार्यों में बरती जा रही पारदर्शिता एवं शुचिता पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह जरूरी है कि ऐसे अनाधिकृत व्यक्तियों और दलालों पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जनपद के सभी निवासियों एवं आमजन से अपील की है कि जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में सम्पादित होने वाले विभिन्न कार्यों को कराने के लिए वह अनाधिकृत रूप से किसी व्यक्ति द्वारा मांगी जा रही अवैध धन की मांग की पूर्ति न करें। यदि ऐसा कोई व्यक्ति या दलाल उनसे संपर्क करता है,तो उसकी शिकायत संबंधित कार्यालय के कार्यालयाध्यक्ष को करें। इसके अतिरिक्तऐसे व्यक्तियों और दलाल जो सरकारी काम कराने की एवज में अवैध रुपए की मांग करते हैं। तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए। इसके साथ ही जनपद के किसी भी सरकारी कार्यालय में संपन्न होने वाले कार्य को सम्पादित कराने के लिए जनता से अवैध धन की मांग करने और किसी सरकारी कार्यालय में घूमते हुए पाए जाते है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने भी माना है कि दलात व अनाधिकृत व्यक्ति सरकारी कार्यालयों में उगाही कर रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

