16.1 C
New Delhi
Friday, December 12, 2025

गाजियाबाद एडिशनल CP का हुक्म, महिला संबंधी अपराधों में करें त्वरित कार्रवाई

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

गाजियाबाद/ भूपेंद्र तालान। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (मुख्यालय एवं अपराध) केशव कुमार चौधरी (IPS Keshav Kumar Chaudhary) ने वेव सिटी सर्किल के थाना वेव सिटी और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी को यह दिशा-निर्देश दिए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी ने दोनों थानों में लंबित विवेचनाओं के समयबद्व निस्तारण के लिए आदेश कक्ष में विवेचक वार जानकारी ली। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल एवं वेव सिटी थाना प्रभारी सर्वेश कुमार,क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी सरिता मलिक (Police station in-charge Sarita Malik) एवं थानों के विवेचक मौजूद रहे।

—सभी विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए:केशव चौधरी
—थाना वेव सिटी और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी को यह दिशा-निर्देश दिए

उन्होंने दोनों थाना प्रभारी को महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके उपरान्त थाना वेव सिटी परिसर की साफ -सफाई,कार्यालय,पत्रावलियां,रजिस्टरों आदि को चेक किया। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना स्तर की तैयारियों का जायजा भी लिया। इसके बाद थाना वेव सिटी में मिशन शक्ति केंद्र के रजिस्टरों आदि की समीक्षा कर महिला संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों में थाना प्रभारी को समय पर फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए गए।

यह भी पढें...गाजियाबाद के 15 पुलिस थाने IGRS रैंकिंग में टॉप पर,बनें सरताज

थाना परिसर व कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क,सीसीटीएन कक्ष,मालखाना आदि को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला उत्पीडऩ रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों, पत्रावलियों का अवलोकन कर अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए नए आपराधिक कानून के अंतर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को शामिल करते हुए समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडिशनल पुलिस कश्मिनर ने 6 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। सम्मन,वारंटों का अधिक से अधिक तामीला कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए।

यह भी पढें...गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर का दावा, बदमाशों पर कसी नकेल, तीन साल में घटे अपराध

शातिर,अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्रवाई करते हुए गुंडा,गैंगस्टर एक्ट,जिलाबदर की कार्रवाई कराते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोले। सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित,
गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। हत्या, लूट,डकैती,गैंगरेप,गो तस्करी,वाहन चोरों,मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने और गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा-14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढें...Mission Shakti: शशिबाला सोनकर ने नमकीन यूनिट से लिखी महिला सशक्तीकरण की नई कहानी

राजस्व से जुड़े मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न करें। इसके साथ ही शिकायतकर्ता से शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री को पोस्ट,शेयर न करने तथा उस पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी न करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने थाना वेव सिटी एवं थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से संबंधित अभियुक्तों के डोजियर चेक किए। इन्हें अध्यावधिक किए जाने के लिए निर्देशत किया। 10 वर्षों में संपत्ति संबंधी अपराधों डकैती,लूट, चैन स्नेचिंग,चोरी,नकबजनी,गोवध में संलिप्त अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड की समीक्षा करते हुए सक्रिय अभियुक्तों के विरूद्व बीएनएसएस की निरोधात्मक धाराओं में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने शासन की प्राथमिकताओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में पूर्ण अनुशासन बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए।

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles