25.8 C
New Delhi
Monday, October 13, 2025

Ghaziabad News: शौहर जेल से लौटा तो दूसरी बीवी मिली 8 माह की गर्भवती

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास हुई आसिफ उर्फ गुल्लू (34) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में मृतक की दूसरी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने पांच आरोपियों, जिसमें दूसरी पत्नी और उसका प्रेमी शामिल हैं, को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की वजह: अवैध संबंध और पारिवारिक विवाद

एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आसिफ डेढ़ साल पहले ड्रग तस्करी के मामले में जेल गया था। पांच महीने पहले जेल से लौटने पर उसे पता चला कि उसकी दूसरी पत्नी आशी उर्फ प्राची आठ महीने की गर्भवती है। इस बात को लेकर दोनों के बीच तनाव था। आसिफ को शक था कि उसकी पत्नी का ड्रग तस्करी में शामिल रेहान के साथ अवैध संबंध है। इस विरोध के चलते पत्नी ने रेहान और उसके भाई फरमान को हत्या के लिए उकसाया।

- Advertisement -

साजिश का तानाबाना: पत्नी ने दी हर जानकारी

पुलिस के अनुसार, आशी ने अपने प्रेमी रेहान को आसिफ की हर गतिविधि की जानकारी दी। रेहान ने अपने भाइयों और दोस्तों बिलाल, जीशान, ओवैस, गुलफाम, और दानिश के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। करीब 15 दिन तक ये लोग आसिफ पर नजर रख रहे थे। घटना वाली रात, जब आसिफ रफीकाबाद रेलवे फाटक के पास पहुंचा, जीशान और ओवैस ने उस पर गोली चला दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दो गोलियां लगने की पुष्टि हुई, जिससे आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई।

Ghaziabad news: शौहर डेढ़ साल बाद जेल से लौटा तो दूसरी बीवी मिली 8 माह की गर्भवती, विरोध किया तो मिली मौत

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि रेहान और उसके परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। आसिफ के बड़े भाई अनवर उर्फ भूरा ने बिलाल, रेहान, फरमान और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

आसिफ का पारिवारिक जीवन

आसिफ की पहली शादी 2011 में फरीदाबाद की जूही से हुई थी, जिससे उनकी 11 साल की बेटी माहिरा है। दूसरी शादी पांच साल पहले मोदीनगर की प्राची उर्फ आशी से हुई, जिससे उनकी पांच साल की बेटी है। आशी मयूर विहार में किराए के मकान में रहती थी, जबकि पहली पत्नी डासना में आसिफ के परिवार के साथ रहती थी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आशी, रेहान, जीशान, ओवैस, और बिलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी फरार आरोपी गुलफाम, दानिश, और फरमान की तलाश में छापेमारी जारी है। एसीपी मसूरी ने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

यह मामला गाजियाबाद में अवैध संबंधों और आपराधिक साजिश का एक चौंकाने वाला उदाहरण है। मसूरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ, लेकिन अभी कुछ आरोपी फरार हैं। पुलिस की जांच और कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

-Advertisement-

Latest Articles