गाजियाबाद /भूपेंद्र तालान। देश में कोई भी सामान चोरी हो जाए या पिफर लुट जाने पर मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती है, वह भी अगर मोबाइल फोन हो तो एकदम से भूल जाईए। लेकिन उत्तर प्रदेश की एक ऐसी अनोखी पुलिस है जो चोरी एवं लूटे गए हजारों फोन अब तक मालिकों तक पहुंचा चुकी है। जी हां, यह कारनामा गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट का है, जिसने एक साल के भीतर लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन लौटाया है। यहीं नहीं, यह वही गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police Commissionerate) है जहां पहली बार महिला पुलिस कर्मियों ने शातिर बदमाशों का इनकाउंटर कर प्रदेश में इतिहास रचा है। साइबर ठगी,चोरी,लूट, वाहन चोरी के लगभग सभी मामलों का खुलासा कर संपत्ति की बरामदगी भी की है। यह सबकुछ पुलिस कमिश्नर जे.रविन्दर गौड़ की अगुवाई एवं उनकी सतर्कता एवं निर्देशन में हुआ है।
—गाजियाबाद पुलिस:पूरे साल तोडी अपराधियों की कमर, महिला पुलिस ने भी बनाया रिकार्ड
-साइबर ठगी,चोरी,लूट,मोबाइल बरामदगी,वाहन चोरी में यह संपत्ति हुई बरामद
—गाजियाबाद पुलिस के लिए वर्ष-2025 काफी उपलब्धि भरा रहा
—पहली बार महिला पुलिस ने किया बदमाशों का इनकाउंटर
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट (Ghaziabad Police Commissionerate) के लिए जनवरी से लेकर दिसंबर तक वर्ष-2025 काफी उपलब्धि भरा रहा है। अपराधियों की जहां कमरतोडऩे का पुलिस ने काम किया। वहीं,साइबर ठगी,चोरी,लूट,वाहन चोरी,मोबाइल चोरी व स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा करते हुए बरामदगी की गई। यह लगभग 31 करोड़ रुपए की संपत्तियां भी बरामद की गई। पुलिस कमिश्नर जे.रविन्दर गौड़ ने बताया कि वर्ष-2025में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में काफी उपलब्धियां हासिल हुई है। इसी का नतीजा है कि जहां अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई,वहीं,अपराधों पर नियंत्रण करने के साथ जनसुरक्षा की दिशा में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। वर्ष-2025 में साइबर फ्रॉड,चोरी एवं लूट की घटनाओं का अनावरण करते हुए जहां अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं पीडि़तों को राहत भी प्रदान की गई। यह उपलब्धि पुलिस की तकनीकी
दक्षता,त्वरित कार्रवाई और जनसहभागिता का परिणाम है। पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में वर्ष-2025 में साइबर फ्रॉड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर आधुनिक तकनीक,विशेषज्ञ टीम और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाया गया। इसमें प्रशिक्षित अधिकारियों और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ साइबर अपराधों की जांच तेजी से की गई।

धोखाधड़ी के मामलों का शीघ्र अनावरण कर पीडि़तों को राहत दी गई। इसी का नतीजा है कि करोड़ों रुपए की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी से जनता का विश्वास बढ़ा है। नागरिकों को साइबर सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई,जिससे साइबर ठगी की घटनाओं में पिछले सालों के मुकाबले कमी आई। इस वर्ष में थाना साइबर क्राइम द्वारा की गई कार्रवाई के तहत टॉस्क पूरा करने के 54 मामलों में 99,59,602 की धनराशि रिफंड कराई। शेयर ट्रेडिंग के 122 मामलों में 12,99,86,475 रुपए की धनराशि वापस कराई। क्रिप्टो के पांच मामले में 59,66018 रुपए और डिजिटल अरेस्ट के 14 मामलों में 34,84,770 रुपए,कस्टमर केयर व फोन हैक के 23 मामलों में 33,30163 रुपए व अन्य 43 मामलों में 1,29,38060 रुपए की धनराशि रिफंड कराई गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चोरी एवं लूट की घटनाओं में गुम हुए मोबाइल फोन की रिकवरी की गई हंै।
चोरी एवं लूट की घटनाओं में गुम हो गए मोबाइल फोन लौटाए
विभिन्न थाना एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों द्वारा बीते दिनों में विशेष अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान अधिक संख्या में मोबाइल फोन बरामद किए गए। जो चोरी एवं लूट की घटनाओं में गुम हो गए थे। मोबाइल की रिकवरी में तकनीकी सेल एवं साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अभियान के तहत ग्रामीण जोन क्षेत्र में 936 मोबाइल बरामद,कीमत-3.42 करोड़ रुपए,ट्रांस हिंडन जोन-975 मोबाइल,कीमत 2.78 करोड़ और नगर जोन-1261 मोबाइल,कीमत-2.90 करोड़ रुपए समेत कुल 3172 मोबाइल बरामद किए गए। इनकी कीमत 9.10 करोड़ रुपए हैं। बरामद मोबाइल फोन को संबंधित पीडि़तों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उन्हें सौंपे गए। इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। चोरी एवं लूट की घटनाओं का वर्ष में सफल खुलासा किया गया। वर्ष-2025 में अब तक घटित प्रमुख घटनाओं का वैज्ञानिक एवं तकनीकी जांच के आधार पर शीघ्र खुलासा किया गया।इससे लाखों रुपए कीमत के आभूषण,वाहन एवं नकदी बरामद की गई।
शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई
संगठित गिरोहों के सक्रिय सदस्यों सहित कई शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई और अपराधियों में भय का वातावरण बना।जनपद में 1 जनवरी 22 दिसंबर 2025 तक विभिन्न अपराधों में बरामद माल इस प्रकार से है। इनमें चोरी के दो पहिया,चार पहिया वाहन व ज्वेलरी,अन्य संपत्ति-चोरी-दो पहिया वाहन-578,चार पहिया-63,नकद राशि-84,68,225 व ज्वेलरी-27,77,500 रुपए अन्य संपत्ति-30,04,050 रुपए हैं। लूट-10 व 4 धनराशि-1,07,53,005,ज्वेलरी-93,75,765 अन्य संपत्ति-2,83,500,डकैती-2, धनराशि-2800,नकबजनी-5 व 1 धनराशि-59,94,957,1,11,87,180 व अन्य-11,54,302 है। कुल मिलाकर-595,68,2,52,18,987,2,33,40,445-44,41,852
शामिल हैं।
अपराध मुक्त जिला बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए
पुलिस कमिश्नर जे.रविन्दर गौड़ ने बताया कि जनवरी से लेकर 22 दिसंबर तक वर्ष-2025 में विभिन्न अपराधों से संबंधित कुल 30 करोड़ 96 लाख 66 हजार 372.70 रुपए की बरामदगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट ने वर्ष 2025 में अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। यह पुलिस की सतर्कता,त्वरित कार्रवाई और जनसहयोग से जनपद को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

