20.1 C
New Delhi
Saturday, January 17, 2026

KGMU Conversion Case: केजीएमयू में धर्मांतरण और यौन शोषण का मामला, डॉ. रमीज मलिक गिरफ्तार, जांच में नए खुलासे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

KGMU Conversion Case: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के यौन शोषण और जबरन धर्मांतरण के आरोपों से जुड़े मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। मुख्य आरोपी डॉ. रमीज मलिक (रमीजुद्दीन नाइक उर्फ रमीज मलिक) को जनवरी 2026 में लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में आरोपी के संभावित नेटवर्क, विदेशी संपर्क और अन्य डॉक्टरों से संबंधों के सुराग मिले हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (UP ATS) ने सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है। यह मामला दिसंबर 2025 में सामने आया था, जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। जांच एजेंसियां अब इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या यह एक संगठित गतिविधि का हिस्सा है।

मामले की शुरुआत और आरोपी की गिरफ्तारी

दिसंबर 2025 में KGMU की पैथोलॉजी विभाग में पढ़ रही एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने चौक थाने में शिकायत दर्ज की। उसने आरोप लगाया कि सीनियर रेजिडेंट डॉ. रमीज मलिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, गर्भपात करवाया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता ने मानसिक तनाव के कारण दवा की ओवरडोज लेकर आत्महत्या की कोशिश भी की। इस शिकायत के बाद KGMU प्रशासन ने विशाखा कमेटी गठित की, जिसकी रिपोर्ट में आरोपी को दोषी पाया गया। आरोपी को दिसंबर 2025 में सस्पेंड कर दिया गया और कैंपस में प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

मुकदमा दर्ज होने के बाद डॉ. रमीज मलिक फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। 9 जनवरी 2026 को लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय वह शहर स्टेशन के पास छिपे हुए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता सलीमुद्दीन और मां खतीजा को भी गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि जांच में उनके शामिल होने के सबूत मिले।

यूपी एटीएस की एंट्री और संदिग्ध नेटवर्क

गिरफ्तारी के बाद जांच ने नया मोड़ लिया। लखनऊ पुलिस ने पाया कि आरोपी के फरारी के दौरान सहारनपुर, मेरठ, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, शाहीन बाग और दिल्ली जैसे इलाकों में आना-जाना रहा। वह कई डॉक्टरों से संपर्क में था और कानूनी सलाह लेता रहा। यूपी एटीएस ने लखनऊ पुलिस से पूरे नेटवर्क की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

जांच में एक महत्वपूर्ण खुलासा यह हुआ कि आरोपी का संपर्क डॉक्टर शाहीन सईद से था। पूछताछ में रमीज ने स्वीकार किया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों के बीच मुलाकात हुई और बाद में बातचीत जारी रही। डॉक्टर शाहीन सईद का नाम पहले दिल्ली ब्लास्ट मामले में आया था। इस संबंध को जांच एजेंसियां संवेदनशील मान रही हैं और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।

विदेशी कनेक्शन और पुरानी शादी का खुलासा

पुलिस आरोपी की विदेश यात्राओं की जांच कर रही है। आगरा में एमबीबीएस के दौरान और बाद में लखनऊ में नौकरी के समय रमीज कई बार विदेश गए थे। इन यात्राओं के उद्देश्य, देश और वहां संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है।

जांच में पता चला कि आगरा में पढ़ाई के समय रमीज ने एक हिंदू लड़की का धर्मांतरण करवाकर फरवरी 2025 में पीलीभीत में निकाह किया था। पुलिस उस काजी की तलाश में है जिसने निकाह पढ़ाया और गवाहों की पहचान कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह व्यक्तिगत मामला था या बड़े रैकेट का हिस्सा।

KGMU में अन्य संदिग्ध और प्रशासन की भूमिका

सूत्रों के अनुसार, KGMU के एक अन्य जूनियर डॉक्टर की तलाश की जा रही है, जो रमीज का करीबी बताया जा रहा है। जांच में सामने आया कि उसके कहने पर हॉस्टल में कई बार तकरीरें हुईं। पुलिस इन तकरीरों के उद्देश्य और शामिल लोगों की जांच कर रही है।

एक गोपनीय रिपोर्ट में KGMU से जुड़ी दो महिला स्टाफ और एक डॉक्टर के नाम रडार पर हैं। आरोप है कि ये लोग संस्थान के प्रभाव का इस्तेमाल कर धर्मांतरण की गतिविधियां चला रहे थे। पीड़िताओं ने प्रशासन से कई बार शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब जांच में यह देखा जा रहा है कि शिकायतों को नजरअंदाज क्यों किया गया।

लव जिहाद नेटवर्क का सरगना कौन?

जांच एजेंसियां इस बात की तलाश में हैं कि इस कथित नेटवर्क का सरगना कौन है। आरोपी और उसके साथियों को संरक्षण किसने दिया, किनके इशारे पर गतिविधियां चलीं—ये सवाल महत्वपूर्ण हैं। मामला अब एक व्यक्ति तक सीमित नहीं लगता, बल्कि बड़े संगठित नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है।

KGMU प्रशासन की चुप्पी और आगे की जांच

अब तक KGMU के जिम्मेदार अधिकारी सार्वजनिक रूप से ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। कुछ सूत्रों ने विभागाध्यक्षों की संलिप्तता के संकेत दिए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest News