शिमला/ मीरा शर्मा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने मंगलवार को कहा कि विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को घरों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की खातिर मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना जल्द ही शुरू की जाएगी। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के अलावा, अकेली महिलाओं की कुछ अन्य श्रेणियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इनमें वे महिलाएं भी शामिल होंगी जिन्हें उनके पतियों ने छोड़ दिया है या जिनके पति लापता हैं। इसके साथ ही वे अकेली महिलाएं जो अनाथ हैं या जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उन्हें भी योजना के तहत सहायता दी जाएगी।
—मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना जल्द ही शुरू की जाएगी
—अकेली महिलाओं की कुछ अन्य श्रेणियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा
—इनमें वे महिलाएं भी शामिल होंगी जिन्हें उनके पतियों ने छोड़ दिया है
सुक्खू ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि नयी योजना के तहत घरों के निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी और लगभग 7,000 महिलाओं को इस योजना से लाभ होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को वित्तीय सहायता के अलावा नवनिर्मित घरों के लिए बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।