कन्नड़ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) का टीजर उनके 40वें जन्मदिन 8 जनवरी 2026 को रिलीज हुआ। यह 2 मिनट 51 सेकंड का टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक्शन, वायलेंस और एक इंटिमेट कार सीन खासतौर पर चर्चा में है, जहां यश के किरदार राया एक खूबसूरत महिला के साथ नजर आते हैं। इस सीन की वजह से वो महिला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और लोग उनकी पहचान जानने में जुट गए हैं।

यह महिला हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली बर्न हैं, जो यूक्रेनियन-अमेरिकन बैकग्राउंड से हैं। नताली का यह भारतीय सिनेमा में डेब्यू है और वे फिल्म में एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर की भूमिका में भी जुड़ी हुई हैं। टीजर में उनका कार सीन काफी बोल्ड और आकर्षक है, जिसने भारतीय दर्शकों को तुरंत प्रभावित किया। कई रिपोर्ट्स में इस सीन को फिल्म के ‘एडल्ट’ टोन का संकेत बताया जा रहा है, और लोग अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल सकता है।

नताली बर्न का जन्म यूक्रेन के कीव में हुआ था। उनका असली नाम नतालिया गुसलिस्टा है। उन्होंने बचपन में मॉस्को के बोल्शॉय बैले स्कूल और लंदन के रॉयल बैले स्कूल में बैले की ट्रेनिंग ली। प्रोफेशनल डांसर के रूप में करियर शुरू करने के बाद वे मॉडलिंग, एक्टिंग, स्क्रीनराइटिंग और प्रोडक्शन में आईं। वे 7हेवन प्रोडक्शंस नाम की अपनी प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं।

नताली ने 2006 से करियर शुरू किया और हॉलीवुड में कई एक्शन फिल्मों में काम किया है। वे मार्शल आर्ट्स में ट्रेंड हैं और अक्सर खुद अपने स्टंट्स परफॉर्म करती हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं द एक्सपेंडेबल्स 3 (2014), जहां उन्होंने कॉनराड स्टोनबैंक्स की पत्नी का रोल किया, मैकेनिक: रिसरेक्शन (2016) में जेसन स्टैथम के साथ, क्रिमिनल (2016), एक्सिलरेशन (2019, जहां वे प्रोड्यूसर भी थीं), फोर्ट्रेस (2021) और द एनफोर्सर (2022)। वे ब्रूस विलिस और एंथनी हॉपकिन्स जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।

नताली बर्न द एक्टर्स स्टूडियो की लाइफटाइम मेंबर हैं और एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज तथा प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका की सदस्य भी। वे अब अमेरिकी नागरिक हैं और चार भाषाएं बोलती हैं। उनकी उम्र करीब 40 के आसपास बताई जाती है (कुछ रिपोर्ट्स में लेट 30s), लेकिन उनकी फिटनेस और लुक्स की वजह से वे बहुत कम उम्र की लगती हैं। इस बात ने भारतीय नेटिजंस को खासा हैरान किया है।

टॉक्सिक गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित एक पीरियड गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर है, जो 90 के दशक के गोवा में सेट है। कहानी एक ड्रग कार्टेल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में यश के अलावा नयना तारा (गंगा), कियारा आडवाणी (नादिया), हुमां कुरैशी (एलिजाबेथ), तारा सुतारिया (रेबेका) और रुक्मिणी वसंत (मेलिसा) जैसी प्रमुख एक्ट्रेस हैं। अक्षय ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म को कन्नड़ और इंग्लिश में शूट किया गया है, और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम आदि भाषाओं में डब वर्जन रिलीज होंगे।

टीजर को किच्चा सुदीप, करण जौहर, आलिया भट्ट जैसे स्टार्स ने तारीफ की है। फिल्म 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी, जो ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के मौके पर है। यह धुरंधर 2 के साथ क्लैश करेगी। नताली बर्न का यह छोटा लेकिन इम्पैक्टफुल अपीयरेंस फिल्म को और ज्यादा इंटरनेशनल अपील दे रहा है। फैंस अब पूरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Women Express पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

