28.4 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

GDA: गाजियाबाद में नए भवनों पर सर्किल रेट से लागू होगा हाउस टैक्स

गाजियाबाद /भूपेंद्र तालान। नगर निगम की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को कई अहम प्रस्तावों को लेकर पार्षदों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के बीच कुछ प्रस्तावों पर सदन में रखे गए 55 मूल प्रस्तावों के अलावा 25 अनपूरक प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद 54 प्रस्तावों पर मुहर लग गई। शहर में नए भवनों पर डीएम सर्किल रेट से हाउस टैक्स लागू होगा।वहीं,दुकानों का बढ़ा किराया वसूला जाएगा। रेहड़ी-पटरी वालों पर यूजर चार्ज लगेगा। इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए लागू होगा। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में सुबह 11:15 बजे से महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की उपस्थिति में वंदेमातरम गान के बाद बोर्ड बैठक की शुरूआत हुई।

—नगर निगम बोर्ड बैठक,54 प्रस्तावों पर लगी मुहर,पार्षदों ने किया हंगामा
—रेहड़ी-पटरी वालों पर यूजर चार्ज, 200 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क
-पुनरीक्षित बजट कुल-2465.63 करोड़,आय-1785.58 करोड़,व्यय-1963.62 करोड़ पास

इस दौरान 100 पार्षदों के अलावा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक रात लगभग 9:30 बजे तक चलती रहीं। बोर्ड बैठक में सदन सचिव एवं अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव ने प्रस्तावों को बैठक में पढ़कर सुनाया। इन प्रमुख प्रस्तावों में पथ विक्रेताओं पर यूजर चार्ज लगाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके तहत पथ विक्रेताओं को पंजीकरण के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा।जबकि रेहड़ी-फेरी वालों से 600 रुपए प्रति माह और ठेले वालों से 300 रुपए प्रति माह वेंडिंग शुल्क वसूला जाएगा। इसके अलावा बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष-2024-25 का पुनरीक्षित बजट पेश किया गया। बजट पर चर्चा करने के बाद पार्षद गौरव सोलंकी द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद अन्य पार्षदों की सहमति के बाद इसे पास कर दिया गया।

GDA: गाजियाबाद में नए भवनों पर सर्किल रेट से लागू होगा हाउस टैक्स

बोर्ड बैठक में 55 बड़े प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद 54 प्रस्तावों पर मुहर लग गई। जबकि डूंडाहेड़ा में सामुदायिक भवन का निर्माण करने संबंधी जमीन के प्रस्ताव को महापौर ने इसकी जांच कर आगे निर्णय लेने संबंधी प्रस्ताव को आगामी बोर्ड बैठक में रखने के लिए प्रस्ताव पर निर्णय नहीं हुआ। इन प्रस्तावों के साथ वार्डोंं में विकास कार्यों के लिए 72 प्रस्ताव निर्माण विभाग के पेश किए गए। इन सभी को सदन में चर्चा करने के बाद पास कर दिया गया। बोर्ड बैठक में पार्षद राजीव शर्मा,पार्षद प्रवीण चौधरी,गौरव सोलंकी, सचिन डागर,विनय चौधरी,नरेश जाटव,अजय शर्मा,हिमांशु चौधरी समेत महिला पार्षदों ने भी वार्डों में विकास कार्य कराए जाने समेत प्रस्तावों पर चर्चा की। इस दौरान अपर नगर आयुक्त एवं सदन सचिव अरूण कुमार यादव,अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार,मु य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों ने वार्डों की समस्याओं का निस्तारण करने और प्रस्तावों पर जवाब दिया। नगर निगम की बोर्ड बैठक में महापौर प्रत्येक प्रस्ताव पर चर्चा कराने के लिए पक्ष में रहीं,वहीं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पार्षदों ने माइक तक छीनने की नसीहत दे डाली।

नगर आयुक्त ने भाजपा पार्षद को सदन में दिया करारा जवाब 

नगर निगम की बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद नीरज गोयल द्वारा पूर्व में नगर आयुक्त की जाति को लेकर प्रकाशित कराई खबर के मामले में नगर आयुक्त ने पार्षद को करारा जवाब दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि मैं आपके खिलाफ कानूनी नोटिस भिजवाता। मेरा अधिकार है कि मैं किससे मिलूं। अखबार में जाति छपवाई। मैं आपसे नहीं मिलंगा। पार्षद ने बाहर एक घंटे तक बैठाने और नहीं मिलने पर आपत्ति जताई थी। जबकि नगर आयुक्त ने जवाब में कहा कि मैने वार्ड के लिए 15वें वित्त का प्रस्ताव पास कराया। इस पर पार्षद भी बगले झांकने लगे।

महापौर की अनुमति बाद पास हुए प्रस्ताव

सदन की बैठक में चर्चा होने के बाद महापौर की अनुमति बाद पास हुए प्रस्ताव नगर निगम सदन की बैठक में अधिकांश प्रस्तावों पर चर्चा कराने के बाद महापौर सुनीता दयाल की अनुमति होने के बाद पास किए गए। इन प्रमुख प्रस्तावों में वेंडिंग जोन का निर्माण व पॉलिसी,साप्ताहिक बाजार के लिए पॉलिसी,डूंडाहेड़ा की रिक्त जमीन पर व्यवसायिक कॉ प्लेक्स बनाने,नगर निगम में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का 18 हजार रुपए व 25 हजार रुपए वेतन व 30 हजार रुपए वेतन प्रतिमाह का पास किया गया।

अवैध लगाए यूनिपोल काटने को तीन फर्म का प्रस्ताव पास

शहर में अवैध लगाए यूनिपोल काटने को तीन फर्म का प्रस्ताव पास हुआ। वहीं,स्मार्ट पार्किंग,यूजर चार्ज,कूड़ा निस्तारण के लिए एनओसी,पार्क,प्रमुख मार्ग और गलियों के नामकरण,यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों में मार्च तक कार्य,साप्ताहिक बाजारों के लिए नीति समेत अन्य विकास के मुद्दे के प्रस्ताव पास किए गए। इसके अलावा नगर निगम पथ विक्रेताओं पर यूजर चार्ज लगाने,पंजीकरण करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके लिए 200 रुपए शुल्क लिया जाएगा। पहचान पत्र के लिए 40 रुपए प्रति विक्रेता लेंगे। फेरी वालों से 600 रुपए प्रति माह वेंडिंग शुल्क, ठेले वालों से 300 रुपए प्रतिमाह शुल्क लागू होगा। पहचान पत्र के लिए 40 रुपए होंगे। साप्ताहिक बाजार, ठेले वालों पर यूजर चार्ज लगाया जाएगा।

साप्ताहिक बाजारों को व्यवस्थित किया जाएगा

महापौर सुनीता दयाल ने साप्ताहिक बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए बोर्ड बैठक में इस पर चर्चा कराने के बाद नीति बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। संपत्ति कर निर्धारण के लिए डीएम सर्किल रेट से नए भवनों पर दो साल तक टैक्स लगेगा। उसके बाद टैक्स बढ़ेगा। सड़क, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट की चौड़ाई के आधार पर संपत्ति कर निर्धारित होगा। सड़क की चौड़ाई को तीन भागों में बांटा गया है। 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क, 12 से 24 मीटर के बीच चौड़ी सड़क और 12 मीटर से कम चौड़ी सड़क के अनुसार टैक्स लिया जाएगा। भवन के अनुसार संपत्ति कर का निर्धारण होता है,मगर सड़क की चौड़ाई के संबंध में भिन्नता रहती है। इसको लेकर प्रस्ताव हंगामे के बाद पास कर दिया गया।

पार्किंग स्थलों में स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम

नगर निगम के पार्किंग स्थलों को स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लाने के प्रस्ताव पास किया गया। निगम सीमा क्षेत्र में पार्किंग प्रबंधन के लिए कमेटी का गठन किया गया। इसमें नगर आयुक्त अध्यक्ष समेत अलग-अलग विभागों से सदस्य बनाए जाएंगे। स्मार्ट पार्किंग के लिए नए स्थलों के चयन, शहर में नए पार्किंग जोन और नो पार्किंग जोन घोषित किए जाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट को कूड़ा निस्तारण के लिए एनओसी लेनी होगी। होटल, रेस्टोरेंट समेत तमाम फूड कोर्ट को एनओसी लेना अनिवार्य होगी। कूड़ा निस्तारण के लिए इन संस्थाओं को एनओसी दी जाएगी। जो संस्था कूड़ा निस्तारण नहीं कर पा रही है, वहां से निगम की टीमें कूड़ा एकत्रित करेंगी और इसके एवज में यूजर चार्ज लिया जाएगा।

सफाई कर्मियों की तैनाती होगी

दूधेश्वर नाथ कारिडोर के लिए नया बस अड्डा के पास दुकानों का निर्माण होगा। वार्डोंं में विकास कार्यों के 72 प्रस्ताव निर्माण विभाग के रखे गए। इन पर चर्चा करने के बाद सभी को पास कर दिया गया। इसके अलावा सामुदायिक भवनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। निजी संपत्ति पर होर्डिंंग,यूनिपोल से प्रचार करने वालों के खिलाफ नीति बनाई जाएगी। इंदिरापुरम में सफाई कर्मियों की तैनाती होगी। यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई और कूड़ा निस्तारण को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद पास किया गया।

पुनरीक्षित वित्तीय वर्ष-2024-25 के बजट पर लगी मुहर

नगर निगम की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष-2024-25 का पुनरीक्षित बजट को लेकर पार्षद गौरव सोलंकी द्वारा कार्यकारिणी बैठक में बजट लाने की मांग की। इनके विरोध किए जाने के बाद बजट को महापौर ने पास कर दिया। महापौर ने पुनरीक्षित बजट पर चर्चा कराई। सदन में पुनरीक्षित बजट कुल-2465.63 करोड़ रुपए का पेश किया गया। इसमें आय-1785.58 करोड़ व व्यय-1963.62 करोड़ समेत अंतिम अवशेष 502.0055 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। बजट में निर्माण विभाग का करीब 80 करोड़ रुपए पास हुआ। जबकि अन्य अनुभाग का आय व व्यय का बजट पास किया गया।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Latest Articles