नयी दिल्ली/ अदिति सिंह : अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले में मारे गए सिख सविंदर सिंह का यहां सोमवार को अंतिम अरदास किया गया। ङ्क्षसह के परिजनों ने तिलक नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पढ़कर सुनाया।
-केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने प्रधानमंत्री मोदी का सांत्वना संदेश पहुंचाया
पुरी ने ट्वीट किया, काबुल में गुरुद्वारा कारते परवान पर किये गए कायराना हमले में शहीदी को प्राप्त हुए सरदार सविंदर सिंह के बेटे सरदार अरजीत जी सिंह को सांत्वना दी। आज अंतिम अरदास के दौरान दुखी परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, शहीद सरदार सविंदर सिंह की शहादत पर सिख संगत के सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सांत्वना संदेश पहुंचाया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 110 लोगों को ई-वीजा दिलवाने के लिए धन्यवाद किया। साथ ही बाकी लोगों को भी ई-वीजा जारी करने की मांग की। इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अध्यक्ष एचएस धामी सहित भारी संख्या में सिख शख्सियतें मौजूद रहीं।