नई दिल्ली /टीम डिजिटल : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल काफी चर्चा में है, सुशांत सिंह सुसाइड केस को लेकर उन्होंने मीडिया से काफी बात की और सोशल साइट पर भी खुल कर बोल रही है, जिसके चलते बॉलीवुड का अन-देखा चेहरा सामने आया है।
सुशांत केस मे आया नया मोड़
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद कंगना ने अपने ट्विटर अकांट से ट्विट करते हुए बॉलीवुड के कई नामी चेहरो को आड़े हाथ लिया। कंगना ने यहां तक कह दिया अगर बॉलीवुड मे नारकोटिक्स होता है तो कई बड़े सितारे जेल मे होंगे।
मेरे ड्रिंक्स मे मिलाइ जाती थी ड्रग्स
कंगना ने अपने ट्विट मे लिखा की मैं नाबालिक थी और मेरे ड्रिंक मे ड्रग्स मिलाइ जाती थी। मेरे mentor मुझे पुलिस के पास भी नही जाने देते थे और मुझे काफी परेशान भी करते थे जब मैं एक सफल अभिनेत्री बन गइ और बड़ी- बड़ी पार्टी मे जाने लगी तब मेरा सामना बॉलीवुड के ड्रग माफ़िया से हुआ। उन्होने एक ट्विट मे कहा बॉलीवुड मे सबसे लोकप्रीय ड्रग cocaine है और यह लगभग सभी के घर मिलता है।
असली झांसी की रानी है कंगना रानावत