28.4 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

LIC ने सुनिश्चित रिटर्न वाला उत्पाद ‘जीवन उत्सव’ पेश किया

नयी दिल्ली/ अदिति सिंह। बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार को अपना नया उत्पाद ‘जीवन उत्सव’ पेश किया जिसमें सुनिश्चित रिटर्न का वादा किया गया है। एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि यह एक नॉन-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने एक साक्षात्कार में नए उत्पाद की कुछ विशेषताएं साझा करते हुए कहा था कि यह सुनिश्चित रिटर्न देगी और पॉलिसी की परिपक्वता के बाद बीमाधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा।

—नॉन-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना
—पॉलिसी की परिपक्वता के बाद बीमाधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा
—ऋण सुविधा और समय से पहले निकासी का विकल्प भी शामिल
—प्रीमियम भुगतान की न्यूनतम अवधि पांच साल और अधिकतम अवधि 16 साल
— यह उत्पाद 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति के लिए

मोहंती ने कहा था कि नया उत्पाद बाजार में हलचल मचाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा था कि ऋण सुविधा और समय से पहले निकासी का विकल्प भी इस नए उत्पाद की विशेषताओं में शामिल है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि यह उत्पाद 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति के लिए है। इसके तहत प्रीमियम भुगतान की न्यूनतम अवधि पांच साल और अधिकतम अवधि 16 साल है। यह उत्पाद जीवन भर आय और जोखिम कवर की गारंटी देता है। बयान के मुताबिक प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 40 रुपये प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटीशुदा अतिरिक्त राशि मिलेगी। प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर पॉलिसीधारक उपलब्ध दो विकल्पों में से एक चुन सकता है। पहला विकल्प नियमित आय लाभ का है। इसके तहत तीन से छह साल के बाद प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमा राशि का 10 प्रतिशत दिया जाएगा। दूसरा विकल्प लचीली आय देता है। इसके तहत 5.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Latest Articles