29.1 C
New Delhi
Sunday, September 14, 2025

महाकुम्भ: पहले स्नान पर्व से पूर्व रविवार को 50 लाख लोगों ने किया पवित्र संगम स्नान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
महाकुम्भ नगर/Mritunjay Pandey: महाकुम्भ 2025(Mahakumbh-2025) में श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ ही सुगम स्नान कराने के लिए संकल्पित योगी सरकार के प्रयासों का नतीजा महाकुम्भ से पहले ही देखने को मिलने लगा है। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से एक दिन पूर्व ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से पूर्व रविवार को लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई।
  • महाकुम्भ के पहले ही संगम में स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
  • शनिवार को भी 33 लाख श्रद्धालुओं ने किया था संगम स्नान
बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ ही पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने संगम में डुबकी लगाई। इससे पूर्व शनिवार को भी 33 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। उल्लेखनीय है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के संगम में स्नान करने का अनुमान है।
सभी प्रमुख साधु संतों का हुआ छावनी प्रवेश पूर्ण
स्नान पर्व से पूर्व सभी प्रमुख साधु संत अखाड़ा क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं। महाकुम्भ में सभी अखाड़ों का छावनी प्रवेश पूरा हो चुका है। रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का छावनी क्षेत्र में प्रवेश हो गया है। इसके साथ ही महाकुम्भ में सनातन के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज हो गई। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान पर सभी अखाड़े अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles