34.1 C
New Delhi
Monday, September 15, 2025

कोविड का टीका लगवाने में ग्रामीण अव्वल, शहरी निकले फिसड्डी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

भारत की वयस्क आबादी के 66 फीसदी को कोविड टीके की एक खुराक दी गई
— टीके की 63.7 प्रतिशत खुराक ग्रामीण, 35.4 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में लगायी
—कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर 68.2 लाख खुराक लोगों को लगायी
—महिला-पुरुष, गर्भवती महिलाएं पहली और दूसरी खुराक जरूर लगवाएं

नयी दिल्ली/ खुशबू पाण्डेय : केन्द्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की कुल वयस्क आबादी (18 साल से ज्यादा आयु वाले) में से कम से कम 66 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 टीके की एक खुराक जरूर लगवा ली है। वहीं 23 प्रतिशत हिस्से ने दोनों खुराक लगवायी हैं। यहां संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि टीके की 63.7 प्रतिशत खुराक ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 35.4 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की श्रेणी में नहीं आने वाले कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर 68.2 लाख खुराक लोगों को लगायी गयी हैं। को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 टीके की 84 करोड़ से ज्यादा खुराक लगायी जा चुकी हैं।

कोविड का टीका लगवाने में ग्रामीण अव्वल, शहरी निकले फिसड्डी

भूषण ने कहा कि एक मई से 22 सितंबर तक निजी अस्पतालों में करीब छह प्रतिशत खुराक लगायी गयीं जबकि बाकी खुराक सार्वजनिक (सरकारी) स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगायी गयीं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने कहा, भारत की कुल वयस्क आबादी के दो तिहाई हिस्से (66 प्रतिशत) को सार्स-सीओवी2 का टीका लगाया जा चुका है और करीब एक तिहाई आबादी (23 प्रतिशत) को टीके की दोनों खुराकें लगायी गयी हैं। और इन दोनों मानदंडों में आप देख सकते हैं कि ऐसे कई राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिन्होंने इन औसत से बेहतर किया है।उन्होंने कहा कि टीका इस गंभीर बीमारी और मृत्यु से बहुत हद तक सुरक्षा प्रदान करता है और इसलिए यह संतोष की बात है कि टीकाकरण इतने व्यापक स्तर पर हुआ है। पॉल ने कहा, हम उन लोगों से अनुरोध करते हैं, जिन्होंने पात्र होने के बावजूद अभी तक टीका नहीं लगवाया है…महिला-पुरुष, गर्भवती महिलाएं और सभी लोग, खास तौर से जिनका आयु 50 साल से ज्यादा उन्हें टीके की पहली और दूसरी खुराक लगवा लेनी चाहिए ताकि उन्हें पूर्ण सुरक्षा मिल सके और हम इस महामारी से पार पा सकें।

स्वास्थ्य र्किमयों में से 99 प्रतिशत ने टीके की पहली खुराक ली

स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य र्किमयों में से 99 प्रतिशत ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है, जबकि 84 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जिन्होंने दोनों खुराकें लगवायी हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना योद्धाओं को टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है और 80 प्रतिशत ने दोनों खुराकें लगवायी हैं। साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, रोजाना लगायी जाने वाली टीके की खुराकों की औसत संख्या बढ़ी है। यह संख्या मई में 19.69 लाख, जून में 39.89 लाख, जुलाई में 43.41 लाख थी जो बढ़कर अगस्त में 59.19 लाख प्रतिदिन हो गयी है। सितंबर में अभी तक रोजाना औसत रूप से 81.60 लाख टीके लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles