31.4 C
New Delhi
Friday, August 29, 2025

BJP सांसदों से नाखुश हैं प्रधानमंत्री मोदी… जाने क्यूं

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

— संसद में सत्र के दौरान नदारद रहने वाले सांसदों पर जताई नाराजगी
–सांसद सार्वजनिक न करें गलत बयानबाजी, मैसेज खराब जाने क्यूं
-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में संसद सदस्यों को दिया मैसेज
-संसदीय दल की बैठक में भाजपा ने दी सांसदों को नसीहत
— गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करेंगे 

(Khushboo Pandey)
नई दिल्ली, 3 दिसम्बर : संसद सत्र के दौरान भाजपा के सांसदों की गैरमौजूदगी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सख्त नाराज हैं। जबकि, प्रधानमंत्री खुद कई बार सांसदों को सार्वजनिक रूप से फटकार भी लगा चुके हैं, बावजूद इसके सांसद हैं कि मानते ही नहीं। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने फिर सांसदों को चेताया है और हिदायत दी है कि वह पूरे संसद सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहें। इसके अलावा सार्वजनिक रूप से विरोधियों को जवाब देने के लिए सीमाएं न लांधे और न ही अनाप शनाप बोलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैर मौजूदगी में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की बात रखी और सांसदों को गंभीरता दिखाने की नसीहत दी।

Bjp सांसदों से नाखुश हैं प्रधानमंत्री मोदी... जाने क्यूं
प्रधानमंत्री मोदी के हवाले राजनाथ सिंह कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में सांसदों के बीच अनुशासन की कमी के बारे में बार-बार बात की है। बावजूद इसके स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। इस साल जुलाई महीने में भी पीएम मोदी संसद से अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। बता दें कि वर्तमान सरकार में बीजेपी के कुल 303 सांसद हैं जिसमें से 133 नए सांसद हैं। रक्षा मंत्री ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों को याद दिलाया कि इस सत्र में कई अहम बिल आने वाले हैं जिसपर बहस होनी है, आपको संसद में उपस्थित होना होगा। अहम बिलों में गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करने वाले हैं। यह मसौदा विधेयक उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने वाला विधेयक था।

Bjp सांसदों से नाखुश हैं प्रधानमंत्री मोदी... जाने क्यूं
सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह ने पार्टी सांसदों से कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करें तब वे बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। यह मसौदा विधेयक उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने वाला विधेयक था। राजनाथ सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज किया और कहा कि भाजपा हमेशा देश और लोगों को एकजुट करने के लिये काम करती है।

विधेयक छोटा हो या बड़ा सांसदों को  उपस्थित रहना चाहिए

बता दें कि मसौदा विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए ऐसे गैर मुस्लिमों को नागरिकता प्रदान करने की बात कही गई है जो वहां उत्पीडऩ का शिकार होते हैं। पार्टी के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मौजूद नहीं थे क्योंकि उनका झारखंड के खूंटी एवं जमशेदपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आदि मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह ने पार्टी सांसदों से कहा कि संसद में विधेयक तो पारित हो रहे हैं लेकिन चर्चा एवं पारित होने के दौरान दल के सांसदों की उपस्थिति कम होती है। विधेयक छोटा हो या बड़ा सांसदों को सदन में उपस्थित रहना चाहिए।

आक्रामक हों लेकिन, असंसदीय शब्दों का प्रयोग न करें सांसद

संसदीय दल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बताया कि सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कुछ अन्य विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों के संदर्भ में कहा कि भाजपा को विपक्ष की ऐसी टिप्पणियों के प्रति आक्रामक होना चाहिए, लेकिन उस स्तर तक नहीं जाना चाहिए जिस स्तर पर विपक्षी सदस्य जाते हैं। उन्होंने पार्टी सांसदों को जवाब देने के दौरान असंसदीय शब्दों के प्रयोग के प्रति सचेत किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ‘पार्टी विद डिफरेंस है। उनकी इस टिप्पणी को पार्टी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे से जुड़े बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

स्मृति ईरानी ने कुपोषण पर दिया प्रजेंटेशन

Bjp सांसदों से नाखुश हैं प्रधानमंत्री मोदी... जाने क्यूं
भाजपा संसदीय दल की बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देश में कुपोषण से निपटने में सरकार के प्रयासों के बारे में सांसदों को जानकारी दी। साथ ही बताया कि मई 2018 से पोषण अभियान की शुरूआत की गई और आंगनवाडी केंद्रों में कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन से लैस किया गया है। इसके अलावा मातृ वंदना योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles