—सभी राज्यों में डेडिकेटेड कोरोना हेल्प डेस्क बनाकर की जाएगी मदद
— जारी होगा कोविड हेल्पलाइन नंबर, अस्पतालों में मदद करेंगे कार्यकर्ता
—देश भर में ब्लड डोनेशन और प्लाज्मा डोनेशन कैंप शुरू करेगी पार्टी
—कीमो और डायलिसिस जैसी आपातकाल सेवाओं में अस्पताल का सहयोग करेंगे कार्यकर्ता
—पीडितों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने में सहयोग कर रही है पार्टी
—भाजपा ने बड़ी रैलियों, जन-सभाओं एवं आयोजनों पर रोक लगाई
नई दिल्ली /खुशबू पाण्डेय : राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना के तेजी से हो रहे फैलाव और उससे होने वाले नुकसान को देखते हुए सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी दोबारा एक्टिव हो गई है। इसको लेकर पार्टी हाईकमान ने सभी राज्यों के सख्त निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सभी प्रदेशों में डेडिकेटेड कोरोना हेल्प डेस्क बनाने को कहा है। इसके अलावा कोविड हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है। खास बात यह है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए प्रधानमंत्री के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान को जमीन पर उतारते हुए ‘अपना बूथ – कोरोना मुक्त’ का अभियान शुरू करने का मंत्र दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संक्रमण के कठिन दौर को देखते हुए कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने तत्काल प्रभाव से बड़ी रैलियों, जन-सभाओं एवं आयोजनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
भाजपा हाईकमान की सोमवार को हुई हाइ्र्रलेवल बैठक में कई फैसले भी लिए गए हैं। इसके तहत पार्टी की ओर से देश भर में ब्लड डोनेशन और प्लाज्मा डोनेशन कैंप शुरू करने का इनिशिएटिव लिया जा रहा है। साथ ही, पार्टी की ओर से जरूरतमंदों के लिए कीमो और डायलिसिस जैसी अन्य आपातकाल सेवाओं में प्रशासन, अस्पताल और मेडिकल स्टाफ्स का सहयोग किया जा रहा है। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी के जन-प्रतिनिधि जरूरतमंदों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही, मेडिसिन डीलर्स, सप्लायर्स और मेडिकल शॉप्स के बीच एक नेटवर्क बनाया जा रहा है ताकि हर स्तर पर पार्टी की ओर से जरूरतमंदों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।
जिन घरों में सभी लोग संक्रमित हैं, उनकी मदद करेगी बीजेपी
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक मेें भारतीय जनता पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन घरों एवं परिवारों में लगभग सभी सदस्य संक्रमित हैं, उनके लिए पार्टी कार्यकर्ता विशेष सहायता अभियान शुरू करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया है। इसके अलावा महामारी की दृष्टि से चपेट में आने वाले संभावित क्षेत्रों में इम्युनिटी किट्स का भी मुफ्त वितरण करेगी ताकि कोरोना से लड़ाई निर्णायक हो सके।
वेक्सिनेशन ड्राइव में सहयोग करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी की बैठक में फैसला लिया गया है वेक्सिनेशन ड्राइव में तेजी लाने में स्थानीय प्रशासन और सिस्टम में सहयोग करने का निर्णय लिया है। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ता निजी परिसरों में भी वेक्सिनेशन ड्राइव्स आयोजित करने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोविड के उन्मूलन में सहयोग के लिए उठाये जा रहे ये सभी इनिशिएटिव्स बिना किसी शोर-शराबे और प्रचार के आयोजित किये जायेंगे।
पश्चिम बंगाल में छोटी जन-सभाएं ही आयोजित होगी
भाजपा ने आज यहां कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और इस संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूर्ण होना भी बहुत जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी केंद्रीय नेताओं की पश्चिम बंगाल में छोटी जन-सभाएं ही आयोजित होगी, जिसमें 500 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति नहीं होगी। ये छोटी जन-सभाएं भी खुले स्थान में एवं सभी कोविड गाइडलाइंस के साथ होगी। इसके अलावा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी बंगाल में 6 करोड़ मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण का लक्ष्य रखा है।
कोरोना संकट पर खुद पीएम मोदी नजर बनाए हुए है : बीजेपी
भाजपा हाईकमान ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं कोरोना संकट के इस दौर में सभी विषयों पर स्वयं गहरी नजर बनाए हुए हैं। उनके नेतृत्व में भारत 10 करोड़ टीकाकरण करने तक सबसे तेजी से पहुंचने वाला राष्ट्र बन गया है। पिछले हफ्तों में टीकाकरण अभियान को विस्तार मिला है और नए टीकाकरण केंद्र भी खोले गए हैं। प्रधानमंत्री ने स्वयं कई बैठकें की हैं और ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक दवाइयों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की समुचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा ने कहा है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में, टीकों के साथ, हमारे मूल्य और कर्तव्य की भावना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। पिछले वर्ष अपना कर्तव्य मानकर इस लड़ाई में भाग लेने वाले नागरिकों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब भी जन-भागीधारी की इसी भावना को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। सभी सामुदायिक संगठनों, राजनीतिक दलों, एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं की साझा शक्ति का उपयोग करने की जरूरत है।