31.1 C
New Delhi
Monday, September 15, 2025

BSF टेकनपुर में घुडसवारी चैम्पियन शुरू, घुडसवारों ने दिखाया जलवा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

ग्वालियर/ सचिन बुधौलिया।  मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित टेकनपुर के बीएसएफ में आज से 41 वीं अखिल भारतीय पुलिस घुडवसारी चैम्पियनशिप प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने किया। इस स्पर्धा में चार केन्द्र शासित प्रदेश, 12 राज्यों प्रशिक्षण संस्थान, केन्द्रीय बलों सहित 18 टीमें जिसमें लगभग 300 घोडे और 600 से अधिक घुडसवार जिसमें चार महिलाएं भी हैं भाग ले रहीं हैं। सिंह ने सभी टीमों के खिलाडियों तथा उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुये प्रतियोगिता के सफल संपन्न होने की कामना की। उन्होंने कहा कि खिलाडी उत्कृष्ट खेल भावना का उदाहरण पेश करते हुये इन खेलों को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में सफल होंगे।

—300 घोडे और 600 घुडसवार प्रतियोगिता में शामिल
—प्रतियोगिता में चार महिलाएं भी हैं कर रही हैं घुडसवारी
—बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने किया शुभारंभ
—इन खेलों को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में सफल होंगे :पंकज कुमार

उन्होंने कहा कि इन खेलों से जवानोंं का तनाव जहां दूर होता है वहीं खेल भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि इक्वेटर्न फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं ऑल इंडिया स्पोटर्स कंट्रोल बोडर् द्वारा आयोजित तथा बीएसएफ की मेजबानी में सातवीं बार आयोजित इस स्पर्धा में ड्रेसाज, टेण्ट पेगिंग, शो जंपिग इवेंटिंग आदि के 35 रोमांचक स्पर्धाएं होंगी।

Bsf टेकनपुर में घुडसवारी चैम्पियन शुरू, घुडसवारों ने दिखाया जलवा

उन्होंने कहा कि पहली बार 1951 में स्पर्धा आयोजित की। इसके बाद खेलों में 1969 में घुडसवारी को शामिल किया गया। उसके बाद से कई बदलाव बोडर् ने इस स्पर्धा में किये। उन्होंने कहा कि इस बार स्पर्धा में महिलाएं भी भाग ले रही हैं इससे स्पर्धा का मान और बढ गया है।

इस अवसर पर बावा की अध्यक्षा श्रीमती नुपुर सिंह, निर्णायक समिति के अध्यक्ष एवं सेवा निवृत निदेशक एस रामाकृष्णन एवं निर्णायक समिति के अन्य सदस्य, अपर महानिदेशक एवं निदेशक अकादमी टेकनपुर सोनाली मिश्रा, आयोजन सचिव एसएस गेहलोत, आयोजन सह सचिव नरेश तेहलान सहित अनेक अधिकारी एवं जवान मौजूद थे। स्पर्धा शुभारंभ से पूर्व असमायिक मृत्यु को प्राप्त हुये कांस्टेबल थोराट सुधीर पंठारीनाथ को दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles