26.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025

ऑपरेशन सिंदूर:भारत का पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, एयर स्ट्राइक

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

नई दिल्ली/ सुनील पाण्डेय। भारत ने बुधवार की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है।
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा की भारत माता की जय।

—9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई
—रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा की भारत माता की जय

रक्षा मंत्रालय ने बतायसा कि भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था। कुल मिलाकर नौ जगहों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, पहले से तय और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने टारगेट के चयन और हमले के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि जल्द ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इसमें एक नेपाल का टूरिस्ट भी शामिल था। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी।
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी, हालांकि बाद में इससे मुकर गया था।
पहलगाम हमला मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। एनआईए ने मामले में 27 अप्रैल को जम्मू में केस दर्ज किया था।
इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी सेक्टर में स्थित भिंबर गली इलाके में तोपों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इस उकसावे का करारा जवाब दिया है।
भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ट्वीट में जानकारी दी, पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है और भिंबर गली, पूंछ-राजौरी इलाके में तोपों से गोलीबारी की है। भारतीय सेना इस पर सटीक और नियंत्रित तरीके से जवाब दे रही है।
उधर, पाकिस्तान की सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद पर मिसाइल हमले किए हैं। उन्होंने इसे कायराना हमला करार दिया है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। हालांकि, इस हमले में हुए नुकसान की जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं है।
पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत, महिलाओं और बच्चों पर गोलीबारी कर रहा है। मस्जिदों को बर्बाद कर दिया गया है। भारत दावा कर रहा है कि वह आतंकी शिविरों को निशाना बना रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। इंटरनेशनल मीडिया इन जगहों का दौरा कर सकती है ताकि भारत के झूठ का पर्दाफाश हो सके। हम इंटरनेशनल मीडिया से अपील कर रहे हैं कि वे उन जगहों पर आए जहां भारत ने हमले किए हैं।
पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने कहा कि उन्हें कोटली में कम से कम दो नागरिकों की मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि ये हमले मस्जिदों पर किए गए हैं। इससे भारत के पीएम मोदी की मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना और पाकिस्तानी सेना इसका जवाब दे रही है।

पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू

पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और यात्रियों को तुरंत टर्मिनल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। कई उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं और कुछ विमानों को डायवर्ट किया गया है। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Delhi epaper

Prayagraj epaper

Kurukshetra epaper

Latest Articles